रीवा सड़क हादसे में गोरखपुर के यात्रियों की मौत, योगी ने जताया शोक

लखनऊ। मध्य प्रदेश के रीवा में शनिवार को बस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के यात्रियों की मौत होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट करते हुए राहत एवं बचाव अभियान में मदद के लिये टीम भेजी है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई। जानकारी के अनुसार जनपद रीवा ,मध्य प्रदेश में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कर दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराये जाने का अनुरोध किया।

इस बीच मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश से अधिकारियों की टीम राहत कार्य में सहयोग हेतु रवाना की है। एडीएम एवं एएसपी अपनी टीम के साथ घटनास्थल के लिये रवाना हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रीवा में सुहागी हिल्स के पास बीती देर रात बस और ट्रक की टक्कर में 15 यात्रियों की मौत हो गई और लगभग 40 घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस जबलपुर से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रही थी, जिसमें हैदराबाद से मजदूरी कर दीपावली के पर्व के चलते अपने घर लौट रहे लोग सवार हुए थे। मृतकों में सभी पुरुष बताए गए हैं, जिनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। बस में सवार अधिकांश यात्री उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताये गये हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में बस और ट्रक की टक्कर पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने आज सुबह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और उन्हें घटना से अवगत कराया। यात्रियों के पार्थिव शरीर को मप्र सरकार प्रयागराज लाएगी। मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों को रुपये दो लाख रुपये एवं गंभीर रुप से घायलों को 50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। (वार्ता)

Central UP

जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुई सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी

नृत्य गायन वादन के साथ ही मॉडलिंग और जुंबा नृत्य बन रहे हैं युवाओं के आकर्षण लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के स्कूल ‘सृजन झंकार’ और सृजन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन 28 अप्रैल को पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एसके वाजपेई […]

Read More
Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More