पारा में कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर दिनदहाड़े लूट

60-70 हजार रुपए लूटे, सड़क पर फायरिंग कर भागे लुटेरे

एजेंट के सिर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती


ए अहमद सौदागर


लखनऊ। कृष्णा नगर की पुलिस भोला खेड़ा निवासी रिटायर्ड बैंककर्मी बुजुर्ग मधुबाला श्रीवास्तव हत्याकांड का राजफाश भी नहीं कर पाई थी कि गुरुवार को पारा क्षेत्र के आदर्श विहार कालोनी के पास असलहों से लैस बेखौफ लुटेरों ने फिल्मी अंदाज में दिनदहाड़े नमस्ते इंडिया दूध डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर कुलदीप मिश्रा के ऊपर गोलियों की बौछार कर नोटों से भरा बैग लूट लिया। सिर में गोली लगते ही वह गिर पड़े। घटना को अंजाम देने के बाद खूनी लुटेरे दहशत फैलाने के असलहा लहराते हुए मौके से भाग निकले। सरेराह बीच सड़क पर हुई घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल को अस्पताल भेजने के बाद आसपास के चौराहों पर वाहनों की चेकिंग कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा।

,,, पूरे घटनाक्रम पर एक नजर,,,

पारा थानाक्षेत्र के शिवपुरी स्थित आदर्श बिहार कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय कुलदीप मिश्रा नमस्ते दूध इंडिया कंपनी में कलेक्शन के एजेंट का काम करता है। बताया जा रहा है कि रोज की तरह गुरुवार दोपहर दुकानों से रुपए कलेक्शन करने के बाद बाइक से घर लौट रहा था।

कि रास्ते में घर की दहलीज से कुछ दूरी पर असलहों से लैस बदमाशों ने घेर लिया और नोटों से भरा बैग छीनने लगे। विरोध करने पर बेखौफ बदमाशों ने कुलदीप मिश्रा के ऊपर गोलियों की बौछार कर दी। सिर में गोली लगते ही वह गिर पड़ा। बदमाश नोटों से भरा बैग लूट लिया और असलहा लहराते हुए मौके से भाग निकले।

सूचना पाकर मौके पर डीसीपी दक्षिणी राहुल राज सहित कई पुलिस अधिकारी पहुंचे और घायल को एरा अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डीसीपी दक्षिणी राहुल राज के मुताबिक घरवालों ने बताया कि कुलदीप मिश्रा हर कलेक्शन के लिए जाते हैं और उनके बैग में 60-70 हजार रुपए की नकदी थी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लुटेरों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच लग रही थी। पुलिस बाइक सवार बदमाशों की तलाश में पूरे इलाके में नाकेबंदी की, लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लगा। पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

,,, पुलिस का भय ख़त्म!

बेखौफ बदमाशों में अब पुलिस का खौफ नहीं रहा। पारा क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े हुई घटना से तो यही सच सामने आता है।
लुटेरों ने सरेआम कलेक्शन एजेंट को घायल कर उससे करीब 70 हजार रुपए लूट लिए। पुलिस ने चेकिंग कराने के लिए नाकेबंदी की, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। पुलिस छोटे छोटे गुड वर्क अपनी पीठ थपथपा रही थी कि इसी बीच लुटेरों ने पारा क्षेत्र में लूट की सनसनीखेज वारदात कर दी। दोपहर करीब दो बजे लूट की घटना होने के बाद सक्रिय हुई, लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लगा पाई। लूट और हाल ही में हुई बुजुर्ग महिला मधुबाला श्रीवास्तव की हुई हत्या के बाद बदमाशों में पुलिस का खौफ ख़त्म होने के उदाहरण इससे पहले भी बीते दिनों सामने आए हैं।

Central UP

जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुई सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी

नृत्य गायन वादन के साथ ही मॉडलिंग और जुंबा नृत्य बन रहे हैं युवाओं के आकर्षण लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के स्कूल ‘सृजन झंकार’ और सृजन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन 28 अप्रैल को पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एसके वाजपेई […]

Read More
Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More