राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वर संगम घोष शिविर

समाज की संगठित शक्ति से विश्व को दिशा देने के लिए भारत तैयार : मोहन भागवत

रणांगण के लिए भारतीय संगीत दिया है संघ ने

युद्ध क्षेत्र में सेना में उत्साह भरने की संगीत की भूमिका महत्वपूर्ण

कानपुर। सम्पूर्ण समाज की संगठित शक्ति के माध्यम से भारत अब विश्व को दिशा देने के लिए तैयार हो रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ केवल संगठन की आंतरिक भूमिका में नहीं बल्कि सम्पूर्ण समाज की सांगठनिक भूमिका के लिए कार्य करता है। संघ उदाहरण खड़ा करता है जिसका अनुकरण समाज के लोग भी करते हैं। इस आधार पर संस्कृति और संस्कारों के सम्प्रेषण से राष्ट्र उन्नति करता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत जी ने आज ये उद्गार व्यक्त किये । संघचालक जी कानपुर में आयोजित छह दिवसीय स्वरसंगम घोष शिविर के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। भागवत ने कहा कि स्वाधीनता केबाद भी अपनी भारतीय सेना के पास स्वदेशी बैंड धुनें नहीं थीं। अब संघ के घोष की कई धुनें सेना भी प्रयोग करती है। अपने संबोधन में उन्होंने घोष, संगीत, राग, अलग अलग प्रकार के वाद्ययंत्रों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए इनकी महत्ता का भी उल्लेख किया। संघ प्रमुख ने महाभारत युद्ध के आरंभ के समय किये गये उद्घोष और उस समय के घोष यंत्रों की चर्चा करते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही सेना में उत्साह भरने के लिए वाद्य घोष की समृद्ध पारम्परा रही है जो पराधीनता के काल मे लुप्त हो गयी।

अब संघ ने इसको पुनर्जीवित करने की महत्ता समझ कर कार्य बढ़ाया है। अब संगीत के संग्रहों में संघ संगीत भी एक विधा के रूप में शामिल है। उन्होंने कहा कि देश को बड़ा बनाना है तो अच्छे संस्कार अच्छी आदतें, स्वार्थ से ऊपर उठ कर कार्य करने हैं। घोष के संगीत के माध्यम से सुर मिलाते मिलाते एक दूसरे के साथ मिल जाते है। यह साथ महत्वपूर्ण है। आप उदाहरण सामने रखिये, समाज सीखेगा। देश को विश्वगुरु बनाना है। इसके लिए परिश्रम करना है। आपके परिश्रम के अच्छे परिणाम आएंगे। सम्पूर्ण समाज संगठित होता है तो विजय मिलती है। शक्ति का दुरुपयोग नहीं करना है। इससे पूर्व प्रान्त के घोष प्रमुख संतोष जी ने इस शिविर की आख्या प्रस्तुत की और प्रान्त संघचालक ज्ञानेंद्र सचान ने आभार ज्ञापित किया। पंडित दीनदयाल सनातन धर्म विद्यालय के प्रांगण में आयोजित समापन समारोह के मंच पर क्षेत्र संघ चालक वीरेंद्र जीत सिंह जी की गरिमामय उपस्थिति थी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वीउत्तर प्रदेश के चार प्रान्तों में यह प्रथम घोष शिविर आयोजित किया गया जिसमें 953 शिविरार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर क्षेत्र प्रचारक अनिल जी और प्रान्त प्रचारक श्रीराम जी उपस्थित थे। समापन समारोह में अनेक विशिष्ट नागरिक और संभ्रांत लोग उपस्थित थे।

Central UP

जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुई सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी

नृत्य गायन वादन के साथ ही मॉडलिंग और जुंबा नृत्य बन रहे हैं युवाओं के आकर्षण लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के स्कूल ‘सृजन झंकार’ और सृजन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन 28 अप्रैल को पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एसके वाजपेई […]

Read More
Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More