झमाझम अभी और… कई ज़िलों में बारिश का RED तो कई जगह YELLO अलर्ट जारी

गोंडा, इटावा में DM ने मौसम का मिज़ाज देखकर बंद रखे हैं 12वीं तक के स्कूल

अभी अगले दो-तीन दिनों तक हो सकती है बरसात, गाँवों में होने लगी गुलाबी ठंडक का अहसास

नया लुक संवाददाता

लखनऊ। लगातार बदल रहे मौसम का मिज़ाज अब उत्तर प्रदेश की ओर मुड़ चुका है। आलम यह है कि मौसम विभाग ने यूपी के 49 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते सूबे में गुलाबी ठंड ने दस्‍तक दे दी है। सूबे के कई ज़िलों में रेड अलर्ट के बीच गोंडा और इटावा में स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। ग़ौरतलब है कि इस बार देश के सभी हिस्सों में बारिश हुई, लेकिन उत्तर प्रदेश में वर्षा न होने से सूखे जैसा आलम रहा। लेकिन लौटते मानसून ने पिछले दिनों खूब बारिश की और धरती की प्यास बुझा दी।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सूबे के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश से हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। सीएम ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करवाने और राहत कार्यों पर नजर रखने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि जनहानि और पशुहानि के मामलों में पीड़ितों को अविलम्ब अनुमन्य सहायता राशि प्रदान की जाए। वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 11 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। इस दौरान बिजली गिरने की भी आशंका है। इसके साथ ही हरियाणा में आठ-नौ और पूर्वी राजस्थान 11 अक्टूबर तक बारिश होने की संभावना है।

राष्ट्रीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार शनिवार को मुंबई में गरज के साथ भारी बारिश होगी। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में अगले 3-4 दिन हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। IMD ने शहर और आसपास के जिलों ठाणे, पालघर और कोंकण क्षेत्र के लिए अगले दो दिनों के लिए YELLOW ALERT जारी किया। IMD के मुताबिक आठ से 11 अक्टूबर के दौरान अरुणाचल प्रदेश और असम, मेघालय में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 10 -11 अक्टूबर को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की आशंका है।

Uttar Pradesh

निरीक्षण के दौरान झांसी DRM की दो टूक- ‘सुरक्षा एवं साफ-सफाई में लापरवाही क़तई बर्दाश्त नहीं’

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- खैरार- भीमसेन रेल खंड का किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण हरपालपुर, महोबा, खैरार, रागौल, भरुआसुमेरपुर, घाटमपुर तथा भीमसेन स्टेशन का भी किया सघन जाँच मज़दूर दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-खैरार-भीमसेन रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया […]

Read More
Central UP Raj Dharm UP

मंत्री हलकान, प्रशासन परेशान, दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या

जेलों में बंदियों की आत्महत्याओं पर एक्शन में जेलमंत्री! प्रमुख सचिव और डीजी जेल को घटनाएं रोकने के दिए निर्देश दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों के आत्महत्याओं की घटना को जेलमंत्री ने गंभीरता से लिया है। जेलमंत्री ने विभाग के आला […]

Read More
Raj Dharm UP

बैंकॉक से DEPORT स्क्रैप माफिया खेलने लगा खेल, अब इस कदम से मचा हड़कंप

खबर मिलते ही जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, हाई सुरक्षा बैरक में रखा गया काना  रवि काना और काजल को पुलिस रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ रवि – सुंदर भाटी गिरोह के बीच चल दुश्मनी की बात आई सामने, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस  ए अहमद सौदागर लखनऊ । सूबे की जेलों में हाई सुरक्षा […]

Read More