मेथी और सौंफ का पानी पीने के पांच फायदे

लखनऊ।  मेथी और सौंफ दोनों ही एक मसाला है, जो सेहत को कई लाभ पहुंचाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी मेथी और सौंफ के मिश्रण के पानी का सेवन किया है। मेथी और सौंफ के पानी का सेवन सेहत को कई लाभ पहुंचाता है। क्योंकि मेथी और सौंफ दोनों ही औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं, मेथी और सौंफ के पानी का सेवन करने से स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है। क्योंकि मेथी में आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, जिंक, फॉस्फोरस, विटामिन सी, फाइबर जैसे तत्व पाए जाते हैं।

तो वहीं सौंफ में फाइबर, पोटेशियम, फोलेट, विटामिन सी, विटामिन बी-छह जैसे तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिहाज से काफी लाभदायक साबित होते हैं, तो आइए जानते हैं मेथी और सौंफ का पानी पीने के क्या-क्या फायदे होते हैं। मेथी और सौंफ का पानी पीने के पांच फायदे इम्यूनिटी होती है मजबूत मेथी और सौंफ दोनों ही विटामिन से भरपूर होते हैं, इसलिए अगर आप मेथी और सौंफ के पानी का सेवन करते हैं, तो इससे इम्यूनिटी मजबूत होती है। जिससे आप वायरस और बैक्टीरिया की चपेट में आने से बच सकते हैं। वजन कम करने में मददगार आजकल ज्यादातर लोग बढ़ते वजन से परेशान हैं, बढ़ता वजन कई बीमारियों को जन्म दे सकता है। इसलिए इसको कंट्रोल करना जरूरी होता है। वजन को कंट्रोल करने के लिए सौंफ और मेथी के पानी का सेवन फायदेमंद माना जाता है।

क्योंकि इन दोनों ही मसालों में फाइबर पाया जाता है, जो वजन को कंट्रोल करने में मदद करता है। पाचन तंत्र होता है मजबूत पाचन से जुड़ी समस्या होने पर मेथी और सौंफ के पानी का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि मेथी और सौंफ में फाइबर मौजूद होता है, जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है और एसिडिटी, कब्ज, अपच जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। हार्ट के लिए फायदेमंद हार्ट को हेल्दी रखने के लिए मेथी और सौंफ के पानी का सेवन फायदेमंद माना जाता है।

क्योंकि मेथी और सौंफ फाइबर के साथ-साथ एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है, जो दिल संबंधी बीमारियों के जोखिम को कम करने में मदद करता है, साथ ही इस मिश्रण के पानी का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी कम होता है। वायरल इंफेक्शन में फायदेमंद बारिश के मौसम में वायरल इंफेक्शन की समस्या एक आम समस्या है, लेकिन वायरल इंफेक्शन की शिकायत होने पर अगर आप मेथी और सौंफ के पानी का सेवन करते हैं, तो यह काफी फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि इसका सेवन करने से वायरल इंफेक्शन में काफी हद तक आराम मिलता है। (BNE)

 

Health

हीमोफीलिया एक जन्मजात आनुवंशिक बीमारी-प्रो.मनोज कुमार

विशेष संवाददाता वाराणसी। हीमोफीलिया एक जन्मजात आनुवंशिक बीमारी है। जो मूलतः लड़कों में पाया जाने वाली लाइलाज बीमारी है। जनपद के हीमोफीलिया सेन्टर में लगभग 12 सौ मरीज़ पंजीकृत हैं। जिनका ईलाज काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के हीमेटोलाजी विभाग द्वारा किया जाता है। उक्त बातें विश्व हीमोफीलिया दिवस पर  हीमेटोलाजिस्ट प्रो.डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने पहड़िया […]

Read More
Health Uncategorized

सेक्टम का संकल्प -अब हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से नहीं होगी कोई मौत

लखनऊ| स्वास्थ्य सेवाएं भले ही तकनीक से लैस हो चुकी हैं, लेकिन आज के दौर में भी इमर्जेन्सी सेवाएं व इससे जुड़े नेटवर्क उतने अधिक मजबूत नहीं हुए हैं ,जितने होने चाहिए थे .किसी के घर में यदि कोई अचानक बीमार हो जाये या फिर किसी के साथ कोई ऐसा हादसा हो जाये जिससे उसकी […]

Read More
Delhi Health

90% भारतीय महिलाओं में है विटामिन-D की कमी, शरीर दर्द से राहत के लिए वे चुनती हैं अस्थायी समाधान

हड्डियों के दर्द की अनदेखी और समस्या की जड़ यानी विटामिन-D की कमी को लेकर बनी रहती हैं लापरवाह नई दिल्ली । हमारे शरीर में विटामिन-D की मात्रा 30ng/ml से कम होना अपर्याप्त माना जाता है या इसे विटामिन-D की कमी के तौर पर परिभाषित किया जाता है, जिसके कारण बोन हैल्थ बिगड़ती है और […]

Read More