
नीली बत्ती लगा लोगों के ऊपर गांठता था रौब
ए अहमद सौदागर
लखनऊ । स्विफ्ट डिजायर कार पर नीली बत्ती लगाकर रौब से घूमने वाले एक फर्जी DSP को गुरुवार गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने PGI क्षेत्र स्थित साउथ सिटी निवासी प्रियांशु यादव और उसका चालक तेलीबाग गांधीनगर निवासी जावेद आलम को दबोचा है । DCP उत्तरी कासिम आब्दी ने बताया कि सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में नीली बत्ती लगाकर घूम रहा प्रियांशु यादव अपने आप को पुलिस विभाग का DSP बताकर लोगों पर रौब गांठता था ।
उन्होंने बताया कि प्रियांशु यादव के इस अपराध में उसकी गाड़ी का चालक जावेद आलम भी उसका सहयोगी था ।
एसीपी गाजीपुर विजय राज सिंह ने बताया कि कार में नीली बत्ती लगाकर घूमने वाला प्रियांशु यादव लोगों के बीच अपना रुतबा कायम करने के लिए खुद को को सर्किल अफसर बताता था। पुलिस ने नीली बत्ती लगी कार बरामद किया है।