प्रेमी ने की थी युवती की हत्या

साक्ष्य छिपाने वाले के साथ कातिल गिरफ्तार

कैसरबाग क्षेत्र में हुई घटना का मामला


ए अहमद सौदागर


लखनऊ ‌। कैसरबाग क्षेत्र स्थित जस्ट  नौ इन में युवती से दरिंदगी और हत्या के मामले में पुलिस की पड़ताल एक युवक की भूमिका पर टिक गई। साक्ष्य मिलते ही गहनता से छानबीन शुरू की युवती की हत्या उसी प्रेमी ने की थी और हत्या करने का किसी को पता न चले लाश को उसी के दुपट्टे से होटल में लटकाकर भाग निकला। पुलिस हत्यारोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को इनके पास से दो मोबाइल फोन 560 की नकदी बरामद हुई है।

,,, पूरे घटनाक्रम पर एक नजर,,,

कैसरबाग क्षेत्र स्थित होटल जस्ट नौ इन के कमरा नंबर 924 में 13 सितंबर 2022 को एक युवती का शव मिला था।
शुरुआती दौर में पुलिस इसे खुदकुशी बताने में तूली थी कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मौत की नींद सुलाने की बात सामने आई तो पुलिस के दावों की पोल खुल गई।

पुलिस अफसरों की मानें तो मामले की जांच-पड़ताल शुरू की गई तो पता चला कि युवती की जान उसी के प्रेमी तालकटोरा क्षेत्र के बादशाह खेड़ा आलमनगर निवासी सुशील कुमार जायसवाल ने ली है और वारदात करने के बाद अपने साथी इटौंजा के रायपुर राजा निवासी राजेश को बताया तो राजेश घटना को छिपाते हुए कातिल को बचाने में जुट गया। पुलिस मंगलवार को मुख्य हत्यारोपी सहित दोनों को धरदबोचा।

,,, दो प्रेमियों की तकरार युवती पर पड़ी भारी,,,

कैसरबाग पुलिस के दावों पर गौर करें तो पूछताछ में पकड़ा गया आरोपी सुशील ने पुलिस को बताया कि मृतका से पांच छह साल पहले से मित्रता चली आ रही थी। आरोपी उससे शादी करना चाहता था कि इसी दौरान एक नितिन द्विवेदी नाम से आंखें चार हो गई कि यह बात सुशील को नागवार गुजरी और बहाने से होटल जस्ट नौ इन में बुलाया और मौत की नींद सुला दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतका मई माह 2022 में मृतका बीकेटी क्षेत्र में एक जमीन खरीदी थी, जिसके कागज़ात सुशील के पास था। सुशील कुमार जायसवाल ने पुलिस को बताया कि कहीं नितिन से शादी कर लेगी तो जमीन उसके हाथ से निकल जाती इसी के चलते हत्या किए जाने की बात स्वीकार किया है।

 

Central UP

जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुई सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी

नृत्य गायन वादन के साथ ही मॉडलिंग और जुंबा नृत्य बन रहे हैं युवाओं के आकर्षण लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के स्कूल ‘सृजन झंकार’ और सृजन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन 28 अप्रैल को पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एसके वाजपेई […]

Read More
Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More