पीएम मोदी को शाहरुख खान और कंगना ने अलग अंदाज में दी बधाई, विपक्षी नेताओं ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 72वां जन्मदिवस मना रहे हैं। ‌पीएम मोदी को तमाम राजनीति और फिल्म से जुड़ी हस्तियों में जन्मदिवस पर बधाई दी है। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अलग अंदाज में बधाई दी। ‘शाहरुख खान ने पीएम मोदी के काम की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमारे देश और उसके लोगों के कल्याण के लिए आपका समर्पण बहुत ही सराहनीय है। आपके पास अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने की शक्ति और स्वास्थ्य हो। एक दिन की छुट्टी लीजिए और अपने जन्मदिन का आनंद लें सर । जन्मदिन की शुभकामनाएं’। ‘कंगना रनौत ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। कंगना ने पीएम मोदी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, बचपन में रेलवे प्लेटफॉर्म पर चाय बेचने से लेकर इस ग्रह पर सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बनने तक, क्या ही अविश्वसनीय यात्रा है हम आपके लंबे जीवन की कामना करते हैं, लेकिन राम की तरह, कृष्ण की तरह, गांधी की तरह, आप अमर हैं।

आपकी विरासत को कोई मिटा नहीं सकता, इसलिए मैं आपको अवतार कहती हूं आपको हमारे नेता के रूप में पाकर धन्य हो गए’ । वहीं अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा है, आपकी दृष्टि, आपकी गर्मजोशी और काम करने की आपकी क्षमता…कुछ ऐसी चीजें हैं, जो मुझे प्रेरणा देती हैं। जन्मदिवस की शुभकामनाएं नरेन्द्र मोदी जी। आपके स्वास्थ्य, खुशियों और आने वाले वर्ष के गौरवशाली होने की प्रार्थना करता हूं। अभिनेता अनुपम खेर ने बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा है, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी! आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु आपको लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करें। आप अपनी शपथ की जिम्मेदारी बखूबी निभाने का प्रयत्न कर रहे हैं। सालों तक करते रहेंगे। आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद।” अनुपम खेर ने मोदी जी के शपथ ग्रहण समारोह का वीडियो भी साझा किया है, जो उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद ली थी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए शनिवार को कहा कि उनकी परिवर्तनकारी सोच और प्रेरक नेतृत्व ने भारत को गौरव की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। धनखड़ ने कहा, ‘‘भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। उनकी परिवर्तनकारी सोच और प्रेरक नेतृत्व ने भारत को गौरव की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। ईश्वर उन्हें अच्छे स्वास्थ्य एवं प्रसन्नता का आशीर्वाद प्रदान करे और वह कई और वर्षों तक हमारे देश की सेवा करते रहें।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई।” कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की। उन्होंने ट्वीट किया, वह हमारे कई साथी नागरिकों के अंधेरे को दूर करने और उन्हें प्रगति, विकास और सामाजिक सद्भाव का प्रकाश देने के लिए काम करें। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की। वहीं बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दी है। राज्यपाल फागू चौहान ने मोदी के जन्मदिन उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ, सुखी, सुदीर्घ एवं उपलब्धिपूर्ण जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। इनके अलावा भाजपा नेताओं में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत तमाम भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिवस की बधाई दी। बता दें कि पीएम मोदी ने अपने बर्थडे के मौके पर नामीबिया से भारत आए चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा है । 70 साल पहले विलुप्त हो चुके चीते अब भारत में दोबारा से बसने के लिए तैयार हैं। चीतों को पार्क में छोड़ने के बाद पीएम मोदी ने एक संबोधन किया ।

National Politics

देश के अंदर नक्सलवाद और आतंकवाद का कारण बनीं कांग्रेस की नीतियांः सीएम योगी

अपने सरकारी आवास पर मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- कांग्रेस दिशाहीन थी, अब नेतृत्व विहीन भी हो गई है कांग्रेस के नेता भारत की सभ्यता, संस्कृति को अपमानित करने का करते हैं प्रयासः सीएम महाराष्ट्र दौरे पर जाने से पहले सीएम ने कहा, वहां की राष्ट्रवादी जनता मोदी जी को तीसरा कार्यकाल देने […]

Read More
National

DPI के जरिये लोगों को सशक्त कर रहा भारत बना दुनिया के लिए प्रेरणास्त्रोत

नई दिल्ली। भारत डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) पर न केवल अपने नागरिकों को सशक्त कर रहा है, बल्कि वह दुनिया भर के अन्य देशों के लिए भी प्रेरणा का एक स्त्रोत बनकर उभरा है। इसकी झलक पिछले हफ्ते देखने को मिली, जब भारत ने डीपीआई पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी की। यह पहला मौका था, […]

Read More
Entertainment

गाना हुआ लॉन्चः ‘पापा कहते हैं 2.0’ में देखिए आमिर का क्रिएशन और उदित की जादुई आवाज

आमिर खान ने लांच किया फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान ने राजकुमार राव की फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आंखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 रिलीज किया है। ‘श्रीकांत- आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ का […]

Read More