अधीक्षक का तबादला करना भूल गया जेल मुख्यालय!

अधीक्षकविहीन जेलों के बाद भी नहीं मिला किसी जेल का प्रभार

छह माह बतौर जेलर, अब JTS में, 30 सितंबर को हो जाएंगे रिटायर


राकेश यादव


लखनऊ। प्रदेश का जेल मुख्यालय अपने कार्यों के प्रति कितना सजग है। मुख्यालय की सजगता का एक मामला प्रकाश में आया है। मुख्यालय के आला अफसर जेलर से अधीक्षक पद पर प्रोन्नति पाए एक अफसर का तबादला किए जाने के लिए नाम भेजना ही भूल गए। अफसरों ने हुई लापरवाही को छिपाने के लिए प्रोन्नत पाए अफसर को जेल ट्रेनिंग स्कूल में सम्बद्ध कर दिया। अधीक्षक पद पर प्रोन्नत यह अधिकारी ३० सितंबर को बगैर तैनाती पाए ही सेवानिवृत हो जाएंगे। ऐसा तब है जब प्रदेश की करीब एक दर्जन जेलों में अधीक्षक नहीं हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते फरवरी माह में प्रदेश कारागार विभाग के आधा दर्जन जेलर को अधीक्षक पद पर प्रोन्नत किया गया। प्रोन्नति पाए जेलर ललितपुर पीके त्रिपाठी, गाजीपुर के शिवशंकर यादव, पीलीभीत के रमाकांत दोहरे, नैनी के धर्मपाल सिंह, सीतापुर के रामशिरोमणि यादव, महोबा के भोलानाथ मिश्र को अधीक्षक पद पर प्रोन्नत किया गया। राम शिरोमणि को उन्नाव, रमाकांत दोहरे को प्रतापगढ़, भोलानाथ मिश्र को देवरिया एवम पीके त्रिपाठी का कन्नौज स्थानांतरित कर दिया गया। नैनी के धर्मपाल सिंह प्रमोशन के बाद ही सेवानिवृत हो गए।

सूत्रों का कहना है कि गाजीपुर जिला जेल पर तैनात जेलर से अधीक्षक पद पर प्रोन्नत हुए शिव कुमार यादव का जेल मुख्यालय के आला अफसर तबादले के लिए नाम भेजना ही भूल गए। बताया गया है शिव कुमार यादव ने प्रोन्नत साथी अफसरों का तबादला होने और उनका नहीं होने को लेकर आईजी जेल आनंद कुमार से मुलाकात भी की। सूत्र बताते है कि अफसरों ने अपनी खामियों को छिपाने के लिए पहले तो गाजीपुर में ही रखा। मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने प्रमोशन पाए अधीक्षक को जेल पर तैनात करने के बजाए गाजीपुर से JTS  पर अटैच कर दिया। ऐसा तब किया गया जब प्रदेश की करीब एक दर्जन जेलों में अधीक्षक नहीं है। उधर इस संबंध में आईजी जेल आनंद कुमार से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन ही नहीं उठा। DIG  मुख्यालय शैलेंद्र मैत्रेय ने अधीक्षक शिव कुमार यादव को जेटीएस में सम्बद्ध किए जाने पुष्टि तो की लेकिन और कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया।

विवादित अधीक्षक को मिला अतिरिक्त प्रभार

राजधानी की जिला जेल में डिप्टी CMO YS  सचान की हत्या के बाद सुर्खियों में आए जेलर वर्तमान में अधीक्षक जिला जेल फतेहगढ़ भीमसेन मुकुंद को आईजी जेल ने सेंट्रल जेल फतेहगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है। जेल मुख्यालय से जारी रेडियोग्राम में कहा गया है कि वह जिला जेल के साथ सेंट्रल जेल फतेहगढ़ की प्रशासनिक व्यवस्था भी देखेंगे। बीते दिनों अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर उन्हें नोएडा जेल से हटाकर मऊ जेल भेजा गया था। शासन एवम मुख्यालय में सेटिंग कर कुछ समय बाद ही अपना तबादला मऊ से जिला जेल फतेहगढ़ करा लिया था। विवादों से घिरे मुकुंद को अतिरिक्त प्रभार दिए जाने का मामला विभागीय अफसरों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

Raj Dharm UP

योगी की हनक से पस्त हुआ एक और माफिया का गढ़, इस बार स्क्रैप माफिया को चटाया धूल

लक्ष्मी सिंह ने जाते ही उसके अवैध साम्राज्य को बनाया निशाना नोएडा के स्क्रैप माफिया रवि काना की साइड स्टोरी, जानें कैसे बना वो स्क्रैप किंग नोएडा से नया लुक के प्रमुख संवाददाता विनय सिंह की रिपोर्ट वो सत्ता के साथ झंडा बदलने में माहिर है। शातिर इतना कि पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी NCR […]

Read More
Raj Dharm UP

सनसनी: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के गनर की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप, पुलिस फोर्स मौके पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में बेखौफ बदमाशों का कहर थम नहीं रहा है। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की गुत्थी सुलझ भी नहीं पाई थी कि असलहों से लैस बदमाशों ने जौनपुर जिले के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सिकरारा क्षेत्र […]

Read More
Raj Dharm UP

सुविधा शुल्क के आगे आईजी जेल के आदेश का कोई मायने नहीं

कैदी स्थानांतरण में भी अफसरों ने की जमकर वसूली! बागपत जेल में कैदियों के स्थानांतरण से हुआ बड़ा खुलासा राकेश यादव लखनऊ । डीजी पुलिस/आईजी जेल का आदेश जेल अधिकारियों के लिए कोई मायने नहीं रखता है। यही वजह है कि कमाई की खातिर जेल अफसर मुखिया के आदेश को दरकिनार कैदियों को स्थानांतरित करने […]

Read More