चिनहट से मासूम छात्र का अपहरण

रविवार को दर्ज कराई गई थी गुमशुदगी

करीबी पर अगवा किए जाने का गहराया शक

पुलिस पहुंची अपहरणकर्ताओं के करीब


ए अहमद सौदागर


लखनऊ। अपराधियों ने चिनहट के सनातन नगर कॉलोनी निवासी चार वर्षीय छात्र राम पांडेय ने अगवा कर लिया।
पुलिस ने रविवार को गुमशुदगी दर्ज की थी, लेकिन दो दिन बाद मामला अगवा का सामने आने पर उसके होश उड़ गए।
पुलिस अधिकारी अपहर्ताओं की खोज में जुट गए हैं, लेकिन कड़वा सच यही है कि पांच दिन की कवायद के बाद भी पुलिस इस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है कि राम कहां और किस जगह पर है। जांच पड़ताल में जुटे एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि बच्चे की तलाश में स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच व सर्विलांस टीम को लगा दिया गया और उम्मीद है कि जल्द ही बच्चे को सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया जाएगा।

फिलहाल बच्चे को अगवा करने का शक किसी करीबी पर ही गहरा रहा है। कमता चौकी क्षेत्र स्थित सनातन नगर कॉलोनी में रहने वाले इंस्पेक्टर धीरेन्द्र पांडेय परिवार के साथ रहते हैं। उनका इकलौता बेटा राम पांडेय (4) अपनी मां रश्मि पांडेय द्वारा खोले गए निजी स्कूल में पढ़ता है। बताया गया कि रविवार से पहले धीरेन्द्र के 22 वर्षीय भतीजे अमित पांडेय आया था। चार सितंबर 2022 को शाम करीब पांच बजे धीरेन्द्र का इकलौता बेटा राम पांडेय घर से लापता हो गया।

घर न लौटने पर घर वाले राम की तलाश शुरू की तो पता चला कि अमित भी लापता है। घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे CCTV कैमरे देखा तो उसमें राम पांडेय और चचेरा भाई जाते दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि मंगलवार को अमित वापस घर आ गया। पुलिस ने अमित से पूछताछ की बताया कि दो लोगों ने राम पांडेय को अगवा कर लिया है। इंस्पेक्टर चिनहट तेज बहादुर सिंह का कहना है कि बच्चे की तलाश की जा रही है और उम्मीद है कि जल्द ही सकुशल बरामद कर अगवा करने वालों को पकड़ लिया जाएगा।

Central UP

जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुई सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी

नृत्य गायन वादन के साथ ही मॉडलिंग और जुंबा नृत्य बन रहे हैं युवाओं के आकर्षण लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के स्कूल ‘सृजन झंकार’ और सृजन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन 28 अप्रैल को पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एसके वाजपेई […]

Read More
Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More