गोर्खा भूतपूर्व सैनिक कल्याणकारी संस्था का आज नेपाल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 19 वां स्थापना दिवस

  • भारत-नेपाल के संबंधों को मजबूती प्रदान करने में सैनिक परिवारों की महत्वपूर्ण भूमिका : संतोष पांडे 

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज। आज भारतीय सीमा से सटे नेपाल के बेलहिया कस्बे में गोर्खा भूतपूर्व सैनिक कल्याणकारी संस्था का 19 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक और विभिन्न संघ-संगठनों के लोग और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि लुंबिनी प्रदेश के गृह मंत्री संतोष पांडे ने कहा कि आज गोर्खा भूतपूर्व सैनिकों के बीच आकर मुझे बहुत खुशी हुई। मैं आप सभी को हृदय से धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि गोर्खा भूतपूर्व सैनिक कल्याणकारी संस्था का गठन इसलिए हुआ था कि इनकी जो भी समस्या आए उसका तत्काल समाधान हो। इनकी बेहतरी के लिए हमारी सरकार जो भी बन पड़ेगा वह करेगी।

उन्होंने कहा की गोर्खा सैनिकों को भारत और नेपाल के संबंधों के लिए बहुत मजबूत कड़ी के रूप देखा जाता है और इस पर ये लोग खरा उतरे हैं। भारत और नेपाल के संबंधों को जोड़ने में सैनिक परिवारों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है जिसे कभी भी नाकारा नहीं जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि हमें बताया गया है कि नौतनवां कस्बे में गोर्खा भूतपूर्व सैनिकों के लिए जमीन है जिसे गारद कहा जाता है वहां कैंटीन का संचालन और एंबुलेंस की जो मांग की गई है उसके लिए भारत और नेपाल की सरकार तक यह बात पहुंचाई जाएगी। मुझे लगता है कि इस समस्या का समाधान भी शीघ्र हो जाएगा।

इस अवसर पर भैरहवा भंसार एजेंट संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ शांत कुमार शर्मा ने कहा कि समस्या के समाधान के लिए ही गोर्खा भूतपूर्व सैनिक कल्याणकारी संस्था का गठन आज से 19 साल पहले हुआ है। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों को भारत के बैंकों खाता खोलना, आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाना यह एक बड़ी समस्या है क्योंकि इनका पेंशन बैंक के माध्यम से ही आता है। इसको बनाने के आसान तरीके होने चाहिए ताकि इन्हें दर-दर भटकना न पड़े। नौतनवां निवासी भूतपूर्व सैनिक तुल बहादुर थापा ने कहा कि मैंने भारत और बांग्लादेश के बीच 1971 की लड़ाई लड़ी है उस युद्ध में मुझे हाथ और जंघे में दो गोली लगी है। मैं उसी समय से फौज के लिए अनफिट हो गया था और पेंशन आ गया।

International

लोकतांत्रिक नेपाल में उर्दू को मिला बेहतर मुकामः मशहूद नेपाली

मोहम्मद काठमांडू। नेपाल में 18वां लोकतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। 18 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश में लंबे संघर्षों के बाद गणराज्य का सूर्योदय हुआ था। राजशाही खत्म होने के बाद लोकतांत्रिक नेपाल में यूं तो ढेर सारे बदलाव हुए जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में आया बदलाव सबसे खास है। नेपाल […]

Read More
International

आज विश्व पृथ्वी दिवसः जब तक पठार में पेड़, तब तक बस्तर में पानी

 सूख चुके हैं बहार के नाम से चर्चित बस्तर के हज़ारों नाले  साल वनों के द्वीप बस्तर में रह गया 796 वर्ग किमी साल जंगल  जगदलपुर वन वृत्त में बस गई हैं ढाई सौ से अधिक नई बस्तियां हेमंत कश्यप / जगदलपुर। पहाड़ के ऊपर विशाल मैदान को पठार कहा जाता है और बस्तर दंडकारण्य […]

Read More
International Uncategorized

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को मारने के आरोप में हथियारबंद व्यक्ति गिरफ्तार

ब्यूनस आयर्स| अर्जेंटीना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो छुरी और अन्य नुकीली वस्तुओं के साथ अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली को मारने के लिए ब्यूनस आयर्स के कासा रोसाडा राष्ट्रपति महल में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। यह जानकारी सुरक्षा मंत्री पेट्रीसिया बुलरिच ने दी। श्री बुलरिच ने […]

Read More