योजना: अपहर्ताओं ने आसान किया पुलिस का काम

कुछ दिनों पहले से रैकी के बाद अपहरण किया सुमित को


ए अहमद सौदागर


लखनऊ। इस हाईप्रोफाइल अपहरणकांड ने न सिर्फ पुलिस को मुश्किल में डाला, बल्कि सरकार को भी परेशान किया।
लिहाजा इसके राजफाश के लिए तेज़ तर्रार पुलिस अफसरों सहित सर्विलांस में माहिर हाईटेक पुलिसकर्मियों को जुटाया गया। पुलिस ने अभी जाल बिछाना शुरू ही किया था कि अपहर्ताओं की नासमझी के प्रमाण मिलने शुरू हो गए। जानकार सूत्र बताते हैं कि अपहर्ता कुछ दिनों पहले से डायरेक्टर सुमित कुमार शर्मा कब और किस रास्ते से निकलते हैं इसकी रैकी कर रहे थे।

घटना के दौरान क़दम – क़दम पर की गई गलतियों ने पुलिस को भरोसा दिला दिया कि अपहरण में पेशेवर गिरोह शामिल नहीं हैं। पुलिस को अब केवल सर्विलांस के जरिए अपहर्ताओं की हर गलतियों पर नज़र रखनी थी, जिसमें वह सफल भी हुई। हालांकि डायरेक्टर सेल्स एसोसियेट्स आर एस इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर सुमित कुमार शर्मा की सलामती का ख्याल कर कोई हड़बड़ी नहीं दिखाई गई।

जांच पड़ताल में जुटे एक अफसर बताते हैं अपहरण में शामिल बदमाश सर्विलांस से बिलकुल अनजान थे। इसलिए उन्होंने क़दम – क़दम पर चूक कर पुलिस का काम आसान कर दिया। अपहरणकर्ताओं ने 12 लाख रुपए की फिरौती वसूलने के लिए अलग से सिम का इस्तेमाल नहीं किया वे डायरेक्टर सुमित कुमार शर्मा के ही मोबाइल फोन का प्रयोग कर रहे थे। यही नहीं बदमाशों ने घटना के कुछ घंटों बाद ही डायरेक्टर सुमित की पत्नी पूजा शर्मा के मोबाइल फोन पर खुद को पुलिसकर्मी बताकर 12 लाख रुपए की फिरौती मांगी।

पुलिस ने मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगा दिया। यहीं से अपहर्ताओं की पोल खुलनी शुरू हो गई। मज़े की बात यह है कि अपहरणकर्ता फिरौती की मांग करने के लिए किसी अजनबी मोबाइल फोन से नहीं बल्कि डायरेक्टर सुमित कुमार शर्मा के ही मोबाइल फोन से कॉल रुपयों की मांग करते और मोबाइल फोन को स्वीच ऑफ कर देते थे। यही नहीं बताया जा रहा है कि बदमाश कॉल करते समय गैंग के सरगना अंकुर तिवारी को सर कहकर आपस में बात करते थे। इस दौरान सर्विलांस के जरिए अपहर्ताओं की लोकेशन मड़ियांव क्षेत्र के घैला स्थित एक मकान की मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेरेबंदी कर बदमाशों को गिरफ्तार कर डायरेक्टर सुमित कुमार शर्मा को सकुशल बरामद कर लिया।

Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More
Central UP

EXCLUSIE CRIME NEWS: साल-दर-साल कमजोर हो रही थी मुख्तार की फायर पॉवर, कुछ इस तरह गई मुख्तारी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद भले ही कुछ बातें संबंधित विभाग की फाइलों में गोते लगा रही हों, लेकिन कड़वा सच यह है कि अपराध का इतिहास अनगिनत रहा। मुख्तार अंसारी के राजनीतिक और आर्थिक साम्राज्य के साथ उसके गैंग की फायर पावर कई सालों […]

Read More