
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज काशीपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री धामी यहां पर रोटरी क्लब द्वारा आयोजित कन्याश्री कार्यक्रम में शामिल हुए। कन्याश्री योजना नए सीएम धामी ने 2100 निर्धन छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया। इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने अपनी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर उपलब्धियां गिनाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का सर्वांगीण विकास सभी के सहयोग से संभव है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश भर में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान चल रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य के विकास में रोटरी क्लब की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।
बता दें कि 30 जून गुरुवार को अपनी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर सीएम धामी ने ग्राम्य विकास विभाग से संबंधित कई घोषणाएं की। उन्होंने मधुग्राम योजना के अंतर्गत चम्पावत में सिप्टी न्याय पंचायत और देहरादून की चामासारी न्याय पंचायत के चयन की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 51 लाभार्थियों को चेक व चाबी भी सौंपी। इसके साथ ही उन्होंने टनकपुर एवं गोपेश्वर में बनने वाले सैनिक विश्राम गृह का भी शिलान्यास किया।मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास निधि द्वारा सहायतित 771 करोड़ की रूरल इंटरप्राइज एक्सलरेशन प्रोग्राम की शुरुआत की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जन अपेक्षाओं को पूरा करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।