
नई दिल्ली । टाटा स्टील के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने मंगलवार को कहा कि कंपनी आधारभूत ढांचा क्षेत्र की गतिविधियों में सुधार का लाभ उठाने की मजबूत स्थिति में है और कंपनी ने इस्पात बाजार में तेजी के चक्र के बीच सामान्य पूंजीगत विस्तार और अधिग्रहण एवं विनिवेश के माध्यम से कारोबार के विस्तार का क्रम जारी रखा है।
टाटा स्टील के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने निदेशक मंडल की सिफारिश के अनुसार शेयरधारकों को 31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 51 रुपये के लाभांश की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आंशिक रूप से चुकता शेयरों पर प्रति शेयर 12.75 रूपये का लाभांश दिया जाएगा। निदेशक मंडल ने कंपनी के शेयरों का 10:1 के अनुपात में विभाजन करने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि इससे बाजार में इस स्टॉक को खरीदना-बेचना और सुविधाजनक होगा तथा छोटे शेयरधारकों के लिए इसको खरीदना और आसान होगा। (वार्ता)