शासन सत्ता के खिलाफ लिखने वाले पहले कलमकार थे मुंशी प्रेमचन्द

बलराम कुमार मणि त्रिपाठी
       बलराम कुमार मणि त्रिपाठी

राजा रानी की कहानी के बजाय गांव के साधारण लोगों पर कहानी लिखने वाले मुंशी प्रेमचन्द की वर्तमान के लिए प्रेरणास्रोत हैं। जमींदारों का अन्याय और अत्याचार किस तरह गरीब को व्यथित करता है। कर्ज में डूबा किसान किस तरह वसूली के नाम पर पैदा हुई फसल ही नहीं बैलों से भी हाथ धो बैठता है।

समाज में दबे कुचलो की जिन्दगी क्या है? कैसे वे जीते जी लाश बन चुके हैं। छोटे बच्चों में समझ कितनी है। इन सब बातों को कहानी और उपन्यास के माध्यम से प्रेमचन्द ने उभारा। लोगों को जागरुक करनेवाला आजादी की लड़ाई में लेखक कुछ भूमिका क्या हो? अंग्रेजों के खिलाफ बगावत के सुर इनके साहित्य मैं दिखे तो नौकरी से हाथ धोना पड़ा। शासन सत्ता के खिलाफ लिखने की बहादुरी मुंशी प्रेमचंद में थी। काश अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आज भी साहित्यकार मुख्य होते? यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आपने ईदगाह,कफ़न,आदि सैकड़ो कहानियां और गोदान,गबन आदि दर्जनों उपन्यास लिखे।

मुंशी प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई 1880 को वाराणसी (बनारस) के पास स्थित लमही में हुआ था और उनका नाम धनपत राय रखा गया था। उनके पूर्वज एक बड़े कायस्थ परिवार से आते थे, जिसके पास आठ से नौ बीघा जमीन थी। उनके दादा, गुरु सहाय राय एक पटवारी (Village land record-keeper) थे, और उनके पिता अजायब राय एक पोस्ट ऑफिस क्लर्क थे। इन्हें शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी मिली थी। जहां छद्म नाम प्रेमचंद नाम से लिखते थे। बाद में अंग्रेज अधिकारी ने इन्हें तलब किया। इन्होंने नौकरी छोड़ दी। 8अक्टूबर 1936को इनका निधन होगया।

Analysis

Special on 63rd death Anniversary : कलम ही जिनकी तलवार थी! संपादकाचार्य श्रीके रामा राव.

(9 नवम्बर 1896 – 9 मार्च 1961) प्रख्यात संपादक, जानेमाने स्वाधीनता-सेनानी और प्रथम संसद (राज्य सभा) के सदस्य (1952), श्री कोटमराजू रामा राव अपने दौर के अकेले ऐसे पत्रकार थे जो 25 से अधिक दैनिक समाचार पत्रों में कार्यशील रहे। इनमें अविभाजित भारत के लाहौर से प्रकाशित (लाला लाजपत राय का) दि पीपुल (1936), कराची […]

Read More
Analysis Religion

महाशिवरात्री पर विशेष : गरीब-नवाज़ भोले शंकर

के. विक्रम राव शिव सर्वहारा के अधिक प्रिय हैं। गांजा भांग जिसका आहार हो, भूतप्रेत जिसके संगीसाथी हों, तन ढकने के पर्याप्त परिधान भी न हो। ऐसे व्यक्ति को कौन सरमायेदार कहेगा? राजमहल की जगह श्मशान, सिंहासन के बजाय बैल, सर पर न किरीट, न आभूषण। बस भभूत और सूखी लटे-जटायें। शिव गरीब नवाज है। […]

Read More
Analysis

‘लोगों की आलोचनाओं से मिलने वाले दुःख से कैसे बचें?’

क्या आपने ग़ौर किया है कि क्रिकेट के किसी कप्तान की अल्पकालिक असफलता से आलोचनाओं के कई द्वार खुल जाते हैं। कई पूर्व खिलाड़ी, जो उस कप्तान की तुलना में कहीं नहीं ठहरते; उनकी कप्तानी पर उंगली उठाने लगते हैं। इतना ही नहीं, हर गली में अमूमन ऐसे एक अथवा दो क्रिकेट पंडित तो मिल […]

Read More