एसकेडी अकाडमी मे डन्छद्ध प्रतियोगिता का शुभारंभ

विजय श्रीवास्तव

लखनऊ। एसकेडी एकेडमी वृन्दावन शाखा में विभिन्न स्कूलों के साथ दो दिवसीय MUN डन्छद्ध प्रतियोगिता का शुभारंभ, SKD एकेडमी वृंदावन शाखा में शनिवार नौ दिसंबर को दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशंस (डन्छ) इवेंट का शानदार उद्घाटन हुआ, जिसमें युवा मस्तिष्कों को विदेशी कूटनीतिक अनुकरणों में लगाने और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का मौका मिला। यह समारोह 10 दिसंबर तारीख को समाप्त होने वाले एक बौद्धिक उत्तेजनादायक इवेंट की शुरुआत को सुनिश्चित करता है।

डन्छ के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ जिसमें SKD समूह के संस्थापक निदेशक  मनीष सिंह, उप निदेशक निशा सिंह, सहायक निदेशक कुसुम बतरा, संदीपा सिंह, फाउंडर मेंम्बर एवं चीफ एडवाइजर, समर्थ सिंह फाउंडर एवं सेक्रेटरी जनरल एम्ब्रियोनिक फाउंडेशन सभी को सम्मानित किया गया, शिक्षकों और प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने इस कार्यक्रम में प्रेरणादायक गहन चर्चाओं और वैश्विक कूटनीतिक बहस के लिए मंच बनाया। SKD समूह के संस्थापक निदेशक मनीष सिंह ने एक प्रेरणादायक भाषण दिया, जिसमें युवाओं के बीच वैश्विक जागरूकता और कूटनीतिक कौशल की महत्ता पर जोर दिया।

छात्र एकता और उत्साह का प्रदर्शन करते हुए नेतृत्व व कूटनीती की राह पर प्रतिस्थापित हुए। संगठन समिति में सभी प्रतिभागियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और इस तरह के इवेंट के महत्त्व को उजागर किया, जो भविष्य के नेताओं को तैयार करने में महत्त्वपूर्ण है।इस अवसर पर निदेशक मनीष सिंह जी ने सम्बोधन में कहा कि दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिभागी वादविवाद, बातचीत और समस्या समाधान अभ्यासों में सम्म्लित होंगे जो वास्तविक विश्व संयुक्त राष्ट्र सत्रों का अनुकरण करेंगे। डन्छ इवेंट का उद्देश्य सिर्फ छात्रों के अंतर्राष्ट्रीय मामलों की समझ को बढ़ाने के साथ-साथ, उनके नेतृत्व और संचार कौशलों को भी पोषित करना है।

Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More
Central UP

EXCLUSIE CRIME NEWS: साल-दर-साल कमजोर हो रही थी मुख्तार की फायर पॉवर, कुछ इस तरह गई मुख्तारी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद भले ही कुछ बातें संबंधित विभाग की फाइलों में गोते लगा रही हों, लेकिन कड़वा सच यह है कि अपराध का इतिहास अनगिनत रहा। मुख्तार अंसारी के राजनीतिक और आर्थिक साम्राज्य के साथ उसके गैंग की फायर पावर कई सालों […]

Read More