यूपी के जरिये पहली बार पूरा देश देखेगा मोटरसाइकिल रेस का रोमांच

लखनऊ। रेस हरदम रोमांच पैदा करती है। रंग-बिरंगे कपड़ों में प्रति घंटा 300 किमी या इससे अधिक गति की मोटरसाइकिल रेस तो और भी। फिलहाल उत्तर प्रदेश के जरिये भारत में पहली बार लोग इस रोमांचक रेस का दीदार कर सकेंगे। बताया गया है कि  भारत ही नहीं पूरी दुनिया के करोड़ों लोग मीडिया एवं सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से इसे देख सकेंगे। यह आयोजन मोटो GP की तरफ से आने वाले 22 एवं 23 सितंबर को यहां ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट (Buddha International Circuit)  में होगा।

ODOP के गिफ्ट हैंपर के जरिये पूरी दुनिया जानेगी UP की खूबी

मोटरसाइकिल रेस के आयोजन से देश-दुनिया में योगी आदित्यनाथ के ब्रांड UP को और मजबूती मिलेगी। आयोजन के दौरान दुनिया भर से आये मेहमानों को ODOP (एक जिला, एक उत्पाद) के गिफ्ट हैंपर दिए जाएंगे। इससे CM की पसंदीदा इस योजना की ब्रांडिंग होगी। साथ ही वैश्विक स्तर पर लोग UP की खूबियों से भी वाकिफ होंगे। आयोजन के पहले प्रचार-प्रसार के लिए कुछ महानगरों, खासकर दक्षिण भारत में भी कुछ कार्यक्रम होंगे। इन सभी जगहों और आयोजन स्थल पर भी ODOP के उत्पादों के स्टाल लगाए जाने की योजना है। यह ODOP उत्पादों के ब्रांडिंग में सोने पर सुहागा जैसा होगा।

इस तरह बनी पृष्ठभूमि

कुछ माह पूर्व द्रोणा स्पोर्ट्स के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) कार्मेलो ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर मोटरसाइकिल रेस के आयोजन के बाबत चर्चा की थी। उस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने सहमति के साथ हर संभव मदद का भी भरोसा दिया था।  बताया गया है कि  भारत की इस पहली ग्रैंड प्रिक्स (GP) मोटरसाइकिल रेसिंग इवेंट की भूमिका तैयार हुई। उल्लेखनीय है कि द्रोणा स्पोर्ट्स (Drona Sports)  के पास वैश्विक स्तर पर इस रेस की आयोजक संस्था मोटो GP मोटरसाइकिल रेसिंग स्पोर्ट्स की ओर से व्यावसायिक अधिकार (Commercial hold) प्राप्त है। फेयर स्ट्रीट स्पोर्ट्स को यही अधिकार मोटो GP की ओर से भारत को प्राप्त हैं। मोटो GP मोटरसाइकिल रेसिंग की दुनिया की सबसे एवं प्रतिष्ठित संस्था है।

आयोजन से और मजबूत होगा CM का ब्रांड UP

‘अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस इवेंट से वैश्विक स्तर पर एक आधुनिक और प्रगतिशील राज्य के रूप में  यूपी की पहचान और मुकम्मल होगी। हॉस्पिटैलिटी (Hospitality) और टूरिज्म सेक्टर (Tourism sector) को बढ़ावा मिलेगा। आयोजन स्तर पर दुनिया के करीब 276 ब्रांडों की मौजूदगी निवेशकों को UP की संभावनाओं की ओर आकर्षित करेगी।

homeslider Sports Uncategorized

Don’t Worry… प्ले ऑफ में अभी भी पहुंच सकती है RCB

एकतरफा मैच में SRH को RCB ने चटाया धूल, धराशायी हो गई टीम कोहली, पाटीदार और ग्रीन ने खेली शानदार पारी बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई सनराइजर्स हैदराबाद नई दिल्ली। दुनिया के सबसे धांसू बल्लेबाज और भारतीय रन मशीन विराट कोहली की टीम को हारते हुए देखकर सब कोई कह रहा था कि […]

Read More
Sports

ऋषभ की धांसू पारी के बाद आखिरी गेंद पर जीती दिल्ली कैपिटल्स (DC)

गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम 225 रनों के बदले 221 रन ही बना सकी अक्षर पटेल ने तीन नम्बर पर आकर शानदार 66 रनों की पारी खेली नई दिल्ली। जीत की पटरी पर लौट चुकी दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने एक बार फिर गुजरात टाइटंस (GT) को हरा दिया। कप्तान ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर […]

Read More
Sports

स्टॉयनिस की मार्कस पारी, LSG ने CSK को घर में छह विकेद से रौंदा

शतकीय पारी खेलने वाले स्टॉयनिस ने किया कमाल, ऋतुराज का शतक रहा फीका शुरुआती झटकों से उबरते हुए इतनी बड़ी पारी जीतना किसी सपने से कम नहीं चेन्नई। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए तीन नम्बर पर बल्लेबाजी करना एक पहेली थी। कई बल्लेबाजों को आजमाया। दीपक हुड्डा, देवदत्त पड्डिकल, बदोनी यहां तक कि निकोलस […]

Read More