पितृपक्ष में मातृ नवमी के दिन करें दिवगंत माताओं का श्राद्ध

जयपुर से राजेंद्र गुप्ता


दिवंगत माताओं के लिए पितृपक्ष के मातृ नवमी के दिन श्राद्धकर्म किया जाता है। पितृपक्ष के दिनों में मृत पूर्वजों का श्राद्ध व पिंडदान किया जाता है, लेकिन पितृपक्ष में मातृ नवमी के दिन दिवंगत माताओं का श्राद्ध किया जाता है।  अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को मातृ नवमी कहा जाता है। मातृ नवमी के दिन उनका श्राद्ध होता है, जिनकी मृत्यु सुहागिन के रूप में हुई हो। पुत्र के साथ पुत्रवधू भी अपनी मृतक सास या माता का तर्पण करती है।

हिंदू धर्म में पितृपक्ष का विशेष महत्व होता है। पितृपक्ष या श्राद्धपक्ष में पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध किए जाते हैं। इससे पितृदोष से मुक्ति मिलती है और पितृ प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद की पूर्णिमा तिथि या अश्विन मास के कृष्णपक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर अश्विन अमावस्या तक पूरे सोलह दिन का समय पितृपक्ष कहलाता है। पितृपक्ष में तिथियों के अनुसार मृत पूर्वजों का श्राद्धकर्म किया जाता है, लेकिन मातृ नवमी के दिन दिवंगत माताओं, दिवंगत सुहागिन स्त्रियों और मृत अज्ञात महिलाओं का श्राद्ध किया जाता है।

 

पितृपक्ष की मातृ नवमी तिथि

  • अश्विन मास नवमी तिथि का प्रारंभ- रविवार 18 सितंबर शाम 04:30 से।
  • अश्विन मास नवमी तिथि का समापन- सोमवार 19 सितंबर शाम 06:30 तक।
  • उदयातिथि के अनुसार मातृ नवमी 19 सितंबर को पड़ रही है और इसी दिन दिवंगत माताओं का श्राद्धकर्म किया जाएगा।

मातृ नवमी का महत्व

अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को मातृ नवमी कहा जाता है। इस दिन मुख्य रूप में ऐसी माताओं या परिवार की ऐसी स्त्रियों का श्राद्ध किया जाता है, जिसकी मृत्यु सुहागिन के रूप में हुई हो। मातृ नवमी के दिन दिवंगत मां और सास के लिए श्राद्धकर्म किए जाते हैं। पुत्र के साथ पुत्रवधू यानी बहू भी अपनी मृतक सास या माता का तर्पण करती है।

मातृ नवमी की श्राद्ध विधि

इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और सफेद रंग के साफ कपड़े पहनें। फिर घर के दक्षिण दिशा की ओर एक चौकी रखें। चौकी पर सफेद रंग का कपड़ा  बिछाएं। चौकी में मृत परिजन की तस्वीर रखें और फूल-माला चढ़ाएं और काले तिल का दीप जलाएं। तस्वीर पर तुलसी दल और गंगा जल अर्पित करें। इस दिन गरुड़ पुराण, गजेंद्र मोक्ष या फिर भागवत गीता का पाठ जरूर करें। इस दिन बनाए गए सादे भोजन को सबसे पहले जिन पितरों का श्राद्ध किया जा रहा है उनके नाम से भोजन निकालकर दक्षिण दिशा में रख दें। साथ ही गाय, कौवा, चिड़िया, चींटी और ब्राह्मण आदि के लिए भी भोजन निकाले। इसके बाद मृत परिजनों के नाम से दान जरूर करें।


ज्योतिषी और हस्तरेखाविद/ सम्पर्क करने के लिए मो. 9611312076 पर कॉल करें


 

Religion

क्या आप जानते हैं नवांश कुण्डली का महत्व और प्रभाव, यदि नहीं तो यह लेख जरूर पढ़ें…

देव नवांश, नर नवांश और राक्षस नवांश के नाम से जाने जाते हैं नवमांश यदि ग्रह अच्छी स्थिति या उच्च के हों तो वर्गोत्तम की स्थिति होती है उत्पन्न -राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद वैदिक ज्योतिष में नवमांश कुण्डली को कुण्डली का पूरक माना गया है। यह एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण कुण्डली मानी जाती है क्योंकि […]

Read More
Religion

चल रहा है बहुत ही पुण्य मास, करें केवल दो छोटे उपाय और पायें सुख, शांति और स्थिर लक्ष्मी

पापरूपी ईंधन को अग्नि की भाँति जलाने वाला, अतिशय पुण्य प्रदान करनेवाला तथा धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष यानी चारों पुरुषार्थों को देनेवाला है वैशाख मास, जानें इसका महात्म्य पं. उमाशंकर मिश्र ‘शास्त्री’ वैशाख मासः पद्म पुराण के अनुसार इस मास में भक्तिपूर्वक किये गये दान, जप, हवन, स्नान आदि शुभ कर्मों का पुण्य अक्षय […]

Read More
Religion

क्या है हनुमान् और बजरंगबली का वास्तविक अर्थ, जानें व्याकरण की भाषा में

कमलेश कमल व्याकरणिक दृष्टि से देखें, तो ‘हनुमत्’ से ‘हनुमान्’ शब्द की निर्मिति है। जैसे ‘धीमत्’ से ‘धीमान्'(बुद्धिमान्), ‘विद्वत्’ से ‘विद्वान्’; उसी तरह ‘हनुमत्’ से ‘हनुमान्’। अब इस ‘हनुमान्’ शब्द को देखें, तो ‘हनु’ और ‘मान्’ दो शब्द मिलते हैं। चूँकि कोई दो वर्ण नहीं मिल रहे हैं और न ही कोई विकार उत्पन्न हो […]

Read More