सोनौली बार्डर पर मालवाहक ट्रकों की कटिंग और ओवरलोडिंग पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

  • आठ ट्रक सीज, 12 लाख से अधिक का जुर्माना
  • कार्रवाई के दौरान रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दलाल भागने में कामयाब रहे,

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज। भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित सोनौली बॉर्डर पर लंबे समय से हो रही मालवाहक ट्रकों की कटिंग और ओवरलोडिंग की शिकायतों को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। रविवार देर रात चलाए गए विशेष अभियान में प्रशासनिक, पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने रात करीब एक बजे तक सघन छापेमारी की। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए गए कुल 8 मालवाहक ट्रकों को सीज किया गया, जबकि विभिन्न मामलों में लगभग 12 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया। 5 ट्रकों पर मार्बल और 3 पर स्क्रैप्स लदा हुआ था। यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी नौतनवां नवीन कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवां अंकुर गौतम और एआरटीओ (प्रवर्तन) महराजगंज मनोज कुमार सिंह, सोनौली कोतवाली प्रभारी अजीत प्रताप सिंह तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त निगरानी में की गई। अधिकारियों ने मौके पर रहकर पूरे अभियान का नेतृत्व किया और नियमों के तहत कार्रवाई सुनिश्चित कराई। इस दौरान रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दलाल भागने में कामयाब रहे।

बता दें कि प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि सोनौली बॉर्डर पर कुछ ट्रक चालक और दलाल लाइन तोड़कर मालवाहक ट्रकों की कटिंग कराकर आगे निकलने का प्रयास कर रहे हैं। इससे बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी कतार, जाम की स्थिति और ईमानदारी से नियमों का पालन करने वाले चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसके साथ ही कई मालवाहक वाहन तय क्षमता से अधिक माल लादकर ओवरलोडिंग कर रहे थे, जिससे सड़कों को नुकसान और बड़े हादसों की आशंका बनी हुई थी। छापेमारी के दौरान ट्रकों का वजन कराया गया, आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की गई। ओवरलोड पाए गए वाहनों को सीज कर दिया गया, जबकि अन्य पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत भारी जुर्माना लगाया गया।

अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा कि सोनौली बॉर्डर पर मालवाहक ट्रकों की कटिंग और ओवरलोडिंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि सीमा क्षेत्र की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और आम जनता की जान-माल के लिए भी खतरा है। ऐसे अभियानों को आगे भी नियमित रूप से जारी रखा जाएगा। प्रशासन ने ट्रांसपोर्टरों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें, निर्धारित वजन सीमा के भीतर ही माल का परिवहन करें और बॉर्डर पर बनाए गए लाइन सिस्टम का पालन करें। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि नियमों का सम्मान करने वालों को कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Entertainment Purvanchal

देवरिया में भोजपुरी के संस्कृति पर्व 2025 की भव्य शुरुआत

भारतीय संस्कृति और ज्ञान परंपरा की संवाहक है भोजपुरी : मनोज तिवारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह बहुत अच्छी लगती है भोजपुरी भोजपुरी की प्राचीनता और वैश्विकता अद्भुत और प्रामाणिक : अजीत दुबे भोजपुरी के संरक्षण के लिए केंद्र और राज्य गंभीर हों : सिद्धार्थ मणि त्रिपाठी लोक की विरासत और संवेदना की […]

Read More
Purvanchal

शॉपिंग मॉल निर्माण के नाम पर 42 लाख रुपए घोटाले का आरोप, उच्चस्तरीय जांच की मांग

सोनौली नगर पंचायत का मामला उमेश चन्द्र त्रिपाठी सोनौली/महराजगंज। नगर पंचायत सोनौली नगर पंचायत में शॉपिंग मॉल एवं अन्य विकास कार्यों के नाम पर बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि पूर्व कार्यकाल वर्ष 2023 में नगर पंचायत द्वारा लिया गया लगभग 6 करोड़ रुपये का लोन/अनुदान […]

Read More
Purvanchal

महराजगंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संपन्न

कार्यक्रम में 300 से अधिक जोड़ों का विवाह संपन्न उमेश चन्द्र त्रिपाठी महराजगंज। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नौतनवां तहसील के अड्डा बाजार के एक इंटर कॉलेज के मैदान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 300 से अधिक जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। वैवाहिक कार्यक्रम में मुस्लिम, हिंदू जोड़ों का विवाह रीति रिवाज के […]

Read More