पेपर लीक मामले में CBI ने बॉबी पंवार से नौ घंटे तक पूछताछ

देहरादून। UKSSSC की स्नातक स्तरीय परीक्षा में हुई अनियमितताओं को लेकर सीबीआई जांच कर रही है। सीबीआई ने आज बॉबी पंवार को पूछताछ के लिए क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून बुलाया था।बॉबी पंवार तय समय पर सीबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंच गये थे। बॉबी पंवार से नौ घंटे पूछताछ चली। हालाकि उनसे क्या पूछताछ की गई, इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़े

दूल्हे ने पांचवें दिन दुल्हन को निकाला बाहर, वजह सुनकर रह जाएंगे दंग

गौरतलब है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई की कार्रवाई तेज हो गई है। पहली गिरफ्तारी के बाद अब एजेंसी ने पूर्व बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार को पूछताछ के लिए तलब किया था। 21 सितंबर को आयोजित परीक्षा के दौरान एक केंद्र से प्रश्नपत्र के पन्ने बाहर आने की घटना सबसे पहले बॉबी पंवार तक पहुंची थी, जिसके बाद उन्होंने ही मीडिया में आकर पेपर लीक का खुलासा किया था।

ये भी पढ़े

शादी के दो घंटे बाद ही प्रेमी संग फरार हो गई दुल्हन, बारात लौटाई खाली हाथ

इसी वायरल हुए स्क्रीनशॉट पर बेरोजगार संघ ने पेपर लीक होने का दावा किया था, जिसके बाद रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने 22 सितंबर को सुमन चौहान को हिरासत में लिया, इसके बाद खालिद और साबिया को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया था कि सुमन चौहान को प्रश्नपत्र के स्रोत के बारे में जानकारी नहीं थी, इसलिए उन्हें पुलिस ने छोड़ दिया था।

लेकिन बाद में आंदोलनकारियों की मांग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीबीआई जांच की संस्तुति दी और 26 अक्टूबर को सीबीआई ने केस दर्ज किया। सीबीआई की जांच आगे बढ़ने पर शुक्रवार को सुमन चौहान को षड्यंत्र का हिस्सा पाते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी को शनिवार को स्पेशल जज सीबीआई की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Analysis homeslider West Bengal

2026 में ममता को छोड़ मुस्लिम मुख्यमंत्री चाहते हैं मुसलमान

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक परिदृश्य में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जहां 100 से अधिक विधानसभा सीटों पर मुस्लिम वोट निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। यह वोट बैंक अब किसी एक नेता या पार्टी की गुलामी करने के बजाय अपनी शर्तें पेश कर रहा है और अपने हितों के अनुसार चुनाव लड़ने-हरने का […]

Read More
homeslider Uttar Pradesh

देश में साइबर सुरक्षा को मजबूती देगा TNV सिस्टम सर्टिफिकेशन

शाश्वत तिवारी लखनऊ। भारत के डिजिटल भविष्य को सुरक्षित और मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए टीएनवी सिस्टम सर्टिफिकेशन ने आईएसओ/आईईसी 27001:2022 (सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली) के तहत उन्नत ऑडिटिंग और प्रमाणन सेवाओं की औपचारिक शुरुआत कर दी है। यह पहल देश में साइबर सुरक्षा को नई मजबूती देगी और भारत […]

Read More
homeslider Uttarakhand

कुम्भ मेले में राज्य की देवडोलियों, लोक देवताओं के प्रतीकों की शोभायात्रा निकलेगी : धामी

देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरिद्वार में वर्ष 2027 में आयोजित होने वाला कुम्भ मेला देश-दुनिया के श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति और धार्मिक परंपराओं को करीब से जानने का अवसर होगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि मेले में राज्य की देवडोलियों, लोक देवताओं के प्रतीकों और चल-विग्रहों के […]

Read More