देहरादून। UKSSSC की स्नातक स्तरीय परीक्षा में हुई अनियमितताओं को लेकर सीबीआई जांच कर रही है। सीबीआई ने आज बॉबी पंवार को पूछताछ के लिए क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून बुलाया था।बॉबी पंवार तय समय पर सीबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंच गये थे। बॉबी पंवार से नौ घंटे पूछताछ चली। हालाकि उनसे क्या पूछताछ की गई, इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़े
दूल्हे ने पांचवें दिन दुल्हन को निकाला बाहर, वजह सुनकर रह जाएंगे दंग
गौरतलब है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई की कार्रवाई तेज हो गई है। पहली गिरफ्तारी के बाद अब एजेंसी ने पूर्व बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार को पूछताछ के लिए तलब किया था। 21 सितंबर को आयोजित परीक्षा के दौरान एक केंद्र से प्रश्नपत्र के पन्ने बाहर आने की घटना सबसे पहले बॉबी पंवार तक पहुंची थी, जिसके बाद उन्होंने ही मीडिया में आकर पेपर लीक का खुलासा किया था।
ये भी पढ़े
शादी के दो घंटे बाद ही प्रेमी संग फरार हो गई दुल्हन, बारात लौटाई खाली हाथ
इसी वायरल हुए स्क्रीनशॉट पर बेरोजगार संघ ने पेपर लीक होने का दावा किया था, जिसके बाद रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने 22 सितंबर को सुमन चौहान को हिरासत में लिया, इसके बाद खालिद और साबिया को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया था कि सुमन चौहान को प्रश्नपत्र के स्रोत के बारे में जानकारी नहीं थी, इसलिए उन्हें पुलिस ने छोड़ दिया था।
लेकिन बाद में आंदोलनकारियों की मांग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीबीआई जांच की संस्तुति दी और 26 अक्टूबर को सीबीआई ने केस दर्ज किया। सीबीआई की जांच आगे बढ़ने पर शुक्रवार को सुमन चौहान को षड्यंत्र का हिस्सा पाते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी को शनिवार को स्पेशल जज सीबीआई की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
