उम्र का असर सबसे पहले चेहरे पर दिखता है। 30 पार करते ही फाइन लाइंस, ड्राई पैचेज़ और स्किन का ढीलापन परेशान करने लगते हैं। लेकिन अच्छी खबर ये है कि सही फेस ऑयल से एजिंग की रफ्तार को बहुत हद तक कंट्रोल किया जा सकता है। वुमन हेल्थ एक्सपर्ट और मेनोपॉज कोच निधि कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर 5 ऐसे सुपर पावरफुल ऑयल बताए हैं जो गहराई तक पोषण देते हैं और त्वचा को जवां बनाए रखते हैं।
- आर्गन ऑयल – इसे “लिक्विड गोल्ड” कहते हैं। विटामिन E और जरूरी फैटी एसिड से भरपूर यह तेल स्किन में नमी को लॉक करता है, जिससे ड्राईनेस की वजह से आने वाली फाइन लाइंस कम हो जाती हैं। रोज़ रात में 2-3 बूंदें लगाने से एक महीने में ही स्किन टाइट और ग्लोइंग नज़र आने लगती है।
- जोजोबा ऑयल – यह स्किन के अपने सीबम जैसा ही होता है, इसलिए ऑयली और एक्ने वाली त्वचा वालों के लिए भी परफेक्ट है। हल्का, नॉन-ग्रीसी और एंटी-इन्फ्लेमेटरी होने की वजह से यह पोर्स को क्लॉग नहीं करता, बल्कि स्किन को बैलेंस्ड रखते हुए एजिंग साइन्स को धीमा करता है।
- रोज़हिप ऑयल – अगर डार्क स्पॉट्स, पिग्मेंटेशन या बेजान रंगत परेशान कर रही है तो यह बेस्ट है। इसमें भरपूर विटामिन A और C है जो कोलेजन बूस्ट करते हैं। नतीजा – स्किन टाइट, स्मूद और ब्राइट दिखती है। सुबह-शाम 3-4 बूंदें लगाएं, फर्क खुद नज़र आएगा।
- कैस्टर ऑयल (अरंडी का तेल) – थोड़ा गाढ़ा लगता है, पर एंटी-एजिंग के लिए कमाल का है। इसमें मौजूद रिसिनोलेइक एसिड सेल रिजनरेशन बढ़ाता है, यानी पुरानी डेड स्किन तेज़ी से हटती है और नई स्किन चमकने लगती है। इसे नारियल तेल में मिलाकर लगाएं तो और बेहतर रिजल्ट मिलेगा।
- मरुला ऑयल – अफ्रीकी मरुला फ्रूट से बना यह तेल ओमेगा-9 और एंटीऑक्सीडेंट्स का खजाना है। यह स्किन को डीप हाइड्रेट करता है, सूरज की किरणों से होने वाले डैमेज से बचाता है और चेहरे की चमक लौटाता है। खासकर ड्राई और मेच्योर स्किन वालों के लिए वरदान है।
इस्तेमाल का सही तरीका: रात को चेहरा अच्छे से धोकर 2-4 बूंदें तेल की हल्के हाथों से ऊपर की तरफ मसाज करें। सुबह तक तेल स्किन में पूरी तरह अब्सॉर्ब हो जाता है। हफ्ते में 4-5 बार करें तो 3-4 हफ्तों में फाइन लाइंस, ड्राईनेस और ढीलापन काफी कम नज़र आएगा। अपनी स्किन टाइप के हिसाब से कोई एक तेल चुनें और जवानी की चमक लौटाएं!
