- खूनी पति अपने चार साथियों संग गिरफ्तार
- पांच मोबाइल फोन व 1300 रुपए की नकदी बरामद
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। माल थाना क्षेत्र के बसहरी गांव स्थित आम की बाग में तीन नवंबर 2025 को जिस महिला की हत्या कर लाश मिली थी उसकी जान उसी के पति दुबग्गा के सीता विहार कॉलोनी निवासी आढ़ती राजू गुप्ता ने अपने चार हत्यारों से भाड़े पर कराई थी।
इस सनसनीखेज का खुलासा कर इंस्पेक्टर माल नवाब अहमद की टीम ने बुधवार कलयुगी पति राजू गुप्ता, छदोईया दुबग्गा निवासी मोहम्मद शकील, जगदीश पुर मलिहाबाद निवासी सर्वेश, लखीमपुर-खीरी निवासी राजेश कुमार व आदर्श नगर बरौरा ठाकुरगंज निवासी अनीस को गिरफ्तार किया है।
प्यार, इश्क या मोहब्बत नहीं जनाब, झूठ, फरेब और साजिश, जानकर रह जाएंगे दंग
दूसरी पत्नी थी पूजा देवी
इंस्पेक्टर माल नवाब अहमद के मुताबिक पूछताछ में आरोपी राजू गुप्ता ने अपना जुर्म इक़बाल करते हुए बताया कि अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद खुद को अकेला महसूस करता था, लिहाजा दो साल बीतते ही दूसरी शादी सीतापुर जिले के सदना थाना क्षेत्र स्थित असवा मऊ गांव निवासी पुतान की बेटी पूजा देवी से की। पूजा देवी भी दूसरी शादी राजू गुप्ता से की थी।
पूजा के पास पहले पति से तीन बच्चे 15 वर्षीय सुमन, 13 वर्षीय कृष्ण व 10 वर्षीय मोनू हैं जो अलीगंज क्षेत्र के एक हास्टल में रहती थी वह कभी-कभी आती-जाती रहती थी।
Breaking News : झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता ने दिया इस्तीफा!
पुलिस को खूनी पति राजू गुप्ता ने बताया कि शुरूआती दौर में संबंध ठीक-ठाक थे, लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों के बीच दरार हुई और बढ़ती गई। कातिल राजू ने पुलिस को बताया कि पूजा आए दिन पैसों की मांग करती थी और पहली पत्नी के बच्चों से मिलने के लिए मना करती थी। बताया गया कि हाल ही में राजू ने दस लाख रुपए में एक प्लाट बेचा, जिसमें से पूजा देवी भी मांग रही थी। इसी दौरान हमेशा के लिए रास्ते से हटाने के लिए अपने साथियों शकील, सर्वेश, राजेश व अनीस से मिलकर योजना बनाई और 31 अक्टूबर 2025 को पूजा देवी को बहला-फुसलाकर बसहरी गांव के पास ले गया और साथियों के साथ मिलकर गला घोंटकर पूजा देवी को मौत की नींद सुलाने के बाद शव को आम की बाग में फेंककर भाग निकले थे।
