खटीमा/उधम सिंह नगर। खटीमा क्षेत्र में एक युवती के साथ फर्जी SSB जवान बनकर ठगी और शोषण का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने खुद को सीमा सुरक्षा बल का जवान बताकर युवती से सगाई की, होटल में शारीरिक संबंध बनाए और युवती व उसके परिवार से लाखों रुपये हड़प लिए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी और उसके परिवारजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम देवरी निवासी पीड़िता ने अदालत में दायर प्रार्थना पत्र में बताया कि वर्ष 2021 में आकाश सिंह नामक युवक उससे शादी का प्रस्ताव लेकर आया था। परिजनों ने पहले तो रिश्ता ठुकरा दिया, लेकिन आकाश ने खुद को SSB में तैनात जवान बताया।
ये भी पढ़े
उसने वर्दी में खिंचवाई नकली तस्वीरें और DIG से पुरस्कार लेते हुए एडिट की गई फोटो दिखाकर परिवार को भरोसे में ले लिया। इसके बाद आरोपी आकाश, उसकी मां विमला देवी और बहन अंजलि बार-बार विवाह का दबाव बनाने लगे। आखिरकार सितंबर 2022 में दोनों की सगाई कर दी गई। सगाई के बाद आरोपी युवक आए दिन ड्यूटी पर होने या नेटवर्क फेल होने का बहाना बनाकर युवती और उसकी बहन से अपने रिश्तेदारों व मित्रों के मोबाइल नंबरों पर गूगल-पे के जरिए पैसे मंगाने लगा। कुछ ही महीनों में परिवार से करीब ₹2.77 लाख रुपये वसूले गए।
होटल में बनाया शारीरिक संबंध
पीड़िता ने बताया कि 23 दिसंबर 2023 को आरोपी आकाश उसे नैनीताल घूमाने के बहाने ले गया, जहां होटल में उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जब परिवार ने शादी की बात उठाई तो आरोपी और उसके परिवारवालों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़े
फिटनेस का कमालः जवां हिरोईनों को मात दे रहीं हैं मल्लिका, PIC देखकर उड़ जाएंगे होश…
SSB जांच में खुली पोल
परिजनों को शक होने पर उन्होंने SSB कैंप में जानकारी की, जहां पता चला कि आकाश सिंह कभी SSB में भर्ती ही नहीं हुआ था। इसके बाद पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि अदालत के निर्देश पर आरोपी आकाश सिंह, उसकी मां विमला देवी और बहन अंजलि के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस पूरे प्रकरण की गहन जांच कर रही है।
