- सड़कों पर निकले ट्रांसजेंडर तो सभी की निगाहें बरबस उन पर टिकी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गजब का नजारा देखने को मिला, जब सड़कों पर अपनी प्राइड यात्रा लेकर उतर आए। किसी ने दुल्हन का रूप बनाया तो किसी ने मॉडल का। किसी ने पुरुष का टाइट लुक अपनाया तो किसी ने सेक्सी और मादक दिखने वाली स्त्री का। सबके रंग रूप और साज सज्जा को देखने वाले दंग रह गए। लेकिन वो अपने शान में थे, उनका रौ अलग था, तहजीब अलग थी और सबसे अलग था उनका अंदाज। सबके सामने किस करते वो ऐसे आगे बढ़ रहे थे जैसे दुनिया से वो बेपरवाह हों।

बताते चलें कि लखनऊ में बराबरी के हक को लेकर ट्रांसजेंडर अंबेडकर पार्क से 1090 चौराहे तक प्राइड परेड निकाल रहे हैं। परेड की संयोजक प्रियंका रघुवंशी ने बताया-शिव ट्रांसजेंडर फाउंडेशन और ट्रांसजेंडर गौरव यात्रा समिति की तरफ से परेड निकाली जा रही है।
ये भी पढ़े
उफ! नौंवी की छात्रा बनी एक बच्ची की मां… जानकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली
बताते चलें कि परेड में लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। बताते चलें कि कोई दुल्हन की तरह सजा, तो किसी ने सोनपरी के कपड़े पहने। किसी ने चमकती-दमकती साड़ी पहनी, तो कोई लहंगे में। कोई बीच सड़क पर एक-दूसरे को किस करते हुए। यूपी के अंबेडकर पार्क से जब ट्रांसजेंडरों की परेड निकली, तो राह चलते लोग भी रुक गए।

हर कोई ट्रांसजेंडर के अलग-अलग रंगों को देखने लगा। काफी देर तक लोग उन पर से निगाहें नहीं हटा पाए। सड़क पर लंबा जाम लग गया। बड़ी संख्या में लोग अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी करके ट्रांसजेंडर्स के अलग-अलग रूप देखने में मशगूल हो गए। वहीं ट्रांसजेंडर इन सबसे बेखबर रहे। वे बीच सड़क पर ढोल-नगाड़ों की थाप पर डांस करते रहे। झंडे लहराते रहे।
