- हत्या के आरोपी बेटे का दावा पिता नशे के रहे आदती, बेंच रहे थे जमीन
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही में बेटे ने बाप की हत्या कर दिया। बेटा पिता के नशे की लत और संपत्ति को लेकर परेशान था और बाप बेटे में इसी को लेकर विवाद था। जिसकी वजह से उसने ऐसा कदम उठाया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। भदोही अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के अनुसार गोपीगंज थाने के गोपालपुर उपवार गांव के निवासी सूरज दुबे ने 14 सितंबर को इस आशय की तहरीर दिया कि छह सितंबर को उसके बड़े भाई ने भोजन के बाद कमरे में सो रहे पिता जय शंकर दुबे की गला दबाकर हत्या कर दिया। उसका आरोप था कि पिता जयशंकर दुबे कमरे में सो रहे थे पिता के साथ वहां वह भी सो रहा था। इसी दौरान बड़े भाई कृष्ण कुमार दुबे उर्फ दिलीप दुबे कमरे में आए और पिताजी के साथ सो गए थोड़ी देर बाद भाई ने पिताजी के सीने पर चढ़कर उनका गला दबा दिया जिससे पिताजी की मृत्यु हो गई।
पुलिस इस मामले को गंभीरता को लेते हुए तत्काल गोपीगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया और जांच में जुट गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके पूर्व गोपीगंज पुलिस को इलेक्ट्रिक शॉट लगने से मौत की सूचना दी गईं थीं, लेकिन शव परीक्षण करने के बाद पुलिस का शक हो गया। फिर छोटे भाई की तरफ से तहरीर देकर हत्या की आशंका को और मजबूत कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने पिता के हत्या के आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ दिलीप दुबे को सोमवार को कौलापुर रेलवे क्रासिंग से सेमराध रोड से गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक भदोही शुभम अग्रवाल के दावे के अनुसार पिता की हत्या के आरोपित कृष्ण कुमार उर्फ़ दिलीप दुबे ने यह कबूल किया कि पिता नशे की लत से परेशान थे। नशे का आदी होने के कारण अपने नाम की सारी जमीन बेच दिए। शेष जमीन थी उसको भी बेचने के फिराक में थे, जिसकी वजह से मैं काफी परेशान था। जमीन बचाने का कोई रास्ता न पाकर मैंने 06 सितंबर की रात्रि में सोते वक्त उनका गला दबा कर हत्या कर दिया।(BNE)
