नेपाल की राजधानी काठमांडू में आलू-प्याज के लिए मचा हाहाकार

  • 13% वैट हटाने को लेकर व्यवसाई और किसान हुए लामबंद, अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

काठमांडू।  नेपाल की राजधानी काठमांडू के व्यापारियों ने भारत से आलू-प्याज का आयात बंद कर दिया है। नेपाल के व्यापारियों ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 29 मई के आम बजट में आलू और प्याज पर 13 प्रतिशत का वैट यानी वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) लगा दिया था। लेकिन कई बार वैट हटाने को लेकर सरकार से वार्ता हुई पर सरकार ने एक नहीं सुनी। इसके बाद उन्होंने एक दिसंबर 2023 से इनका आयात बंद कर दिया है। विपक्षी सांसदों ने नेपाल सरकार के इस कदम की आलोचना करते हुए तर्क दिया है कि यह कम आय वाले परिवारों को खाद्य असुरक्षा के प्रति संवेदनशील बना देगा। उन्होंने कहा कि इस कदम से उन लोगों की पीड़ा बढ़ेगी जो पहले से ही आसमान छूती महंगाई से बुरी तरह प्रभावित हैं।

बता दें कि बीते 29 मई को संसद में पेश किए गए वित्त विधेयक के अनुसार, भारत से आयातित आलू-प्याज और अन्य सब्जियों और फलों पर 13 प्रतिशत वैट लगा दिया गया था। वित्त मंत्री प्रकाश शरण महत ने इस कदम का बचाव करते हुए कहा था कि इसका उद्देश्य स्थानीय किसानों की रक्षा करना और आयात में कटौती करना है। बता दें कि नेपाल अपने जरूरत का लगभग सारा का सारा आलू-प्याज पड़ोसी देश भारत से आयात करता है। बजट के दौरान विपक्षी सांसदों ने नेपाल सरकार के इस कदम की आलोचना करते हुए तर्क दिया था कि यह कम आय वाले परिवारों को खाद्य असुरक्षा के प्रति संवेदनशील बना देगा।

काठमांडू में पिछले पांच दिनों से हड़ताल को लेकर लगभग दो दर्जन शब्जी मंडी में आलू और प्याज का आवक नहीं हुआ। काठमांडू में स्वतंत्र उपत्यका आलू प्याज व्यवसाई संघ और किसान संघ ने संयुक्त रूप से इस अनिश्चित कालीन हड़ताल का आह्वान किया है। हड़ताल को लेकर व्यवसाई संघ के अध्यक्ष उज्ज्वल कार्की ने कहा है कि जब तक सरकार 13% वैट नहीं हटाएगी हड़ताल जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नेपाल में पूरी तरह से आर्थिक मंदी है ऊपर से सरकार ने 13% वैट बढ़ाकर जहां एक तरफ आम जनता को मंहगाई के मुंह में झोंक दिया है वहीं दूसरी तरफ किसानों और व्यापारियों के हाथों में कटोरा पकड़ा दिया है।

काठमांडू की जो शब्जी मंडी बंद है उसमें कालीमाटी,नक्साल, टेउड़ा बाजार,टुच्चा, धार्वे,भतका पाटी, बनेपा, भक्तपुर, जगाते, सल्लाधारी, सूर्य विनायक,बल्खू,बाला जू,धुंबराई,चावेल बाजार, गणेश स्थान, गौशाला,बौदा, नारायण टार,तिनकुनके, जड़ी-बूटी, गड्ढा धर बाजार,ग्वाखो,लगन खेल, पेप्सी कोला और सुंदरी चौक प्रमुख हैं। हड़ताली व्यापारियों में राम नारायण कलवार, बसंत श्रेष्ठ, दीपेंद्र श्रेष्ठ, सुंदर कलवार, सुरेन्द्र और प्रकाश गजुरेल के अलावा बड़ी संख्या में व्यापारी और किसान प्रमुख रूप से शरीक रहे। व्यवसाई संघ ने व्यापारियों से कहा है कि आज तक जिसके पास आलू-प्याज है वह बेच लें। कल से पूरी तरह अनिश्चितकालीन हड़ताल रहेगा।

International

अब श्रीलंका की प्रतिभा निखारना चाह रहा भारत, ऐसे कर रहा मदद

भारत कर रहा श्रीलंकाई स्टार्ट-अप के लिए क्षमता निर्माण  नई दिल्ली। इस सप्ताह की शुरुआत में, इन्वेस्ट इंडिया और इंटरनेशनल सोलर अलायंस (आईएसए) ने कोलंबो में भारतीय उच्चायोग के साथ साझेदारी में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की, जिसमें श्रीलंका के सौर स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को एक साथ लाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को सोलरएक्स […]

Read More
International

एक और सधा कदम: भारत ने UN के आतंकवाद रोधी कोष में दिए पांच लाख डॉलर

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक ट्रस्ट फंड में पांच लाख डॉलर का योगदान दिया है। यह कदम आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में बहुपक्षीय प्रयासों का समर्थन करने की भारत की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक […]

Read More
International

दुनिया की तीन बड़ी घटनाएं, जिसमें करीब 68 लोग हुए हैं हताहत

ब्राजील में 29, किर्गीस्तान में 31 तो सीरिया के आठ लोग हैं शामिल पूरी दुनिया में इन दिनों कुछ न कुछ बड़ी घटनाएं हो रही हैं। इसी क्रम में तीन देशों में एक-एक बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में करीब 68 लोगों के हताहत होने की खबर मिली है। ब्राज़ील में तूफ़ान से 29 […]

Read More