रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने, पश्चिम एशिया की स्थिति को लेकर जयशंकर का ब्रिटेन दौरा

शाश्वत तिवारी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और अपने नवनियुक्त समकक्ष डेविड कैमरन से मुलाकात के साथ विस्तृत बातचीत को लेकर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर का बुधवार को पांच दिवसीय ब्रिटेन दौरा पूरा हुआ। जयशंकर की इस आधिकारिक यात्रा के दौरान उनकी पत्नी क्योको जयशंकर ने दिवाली के दिन ब्रिटिश पीएम सुनक से लंदन स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति भी मौजूद थीं। जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा भारत और यूके समकालीन समय के लिए संबंधों को नए सिरे से तैयार करने में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।   सुनक को उनके गर्मजोशी भरे स्वागत और भव्य आतिथ्य के लिए धन्यवाद।

लंदन में एक दिवाली रिसेप्‍शन में शामिल हुए जयशंकर ने पिछले एक दशक में भारत में हुए सकारात्मक बदलावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने श्रीस्वामीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की और भारतीय समुदाय से बातचीत की। कैमरन से मुलाकात के बाद जयशंकर ने ‘एक्स’ पर लिखा हमारी रणनीतिक साझेदारी की पूरी क्षमता को साकार करने पर विस्तृत चर्चा हुई। पश्चिम एशिया की स्थिति, यूक्रेन संघर्ष और इंडो-पैसिफिक पर भी खुलकर बातचीत हुई।

विदेश मंत्री ने ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ग्रांट शाप्‍स से भी मुलाकात की। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श हुआ। उन्होंने पूर्व ब्रिटिश पीएम टोनी ब्लेयर से मुलाकात की और दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों, पश्चिम एशिया की स्थिति और अफ्रीका पर चर्चा की। जयशंकर ने कहा कि भारत और ब्रिटेन एक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और उम्मीद है कि दोनों पक्ष ऐसी सहमति पर पहुंचेंगे, जो दोनों के लिए काम करेगी। जयशंकर की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को नई गति मिलेगी।

International

अब श्रीलंका की प्रतिभा निखारना चाह रहा भारत, ऐसे कर रहा मदद

भारत कर रहा श्रीलंकाई स्टार्ट-अप के लिए क्षमता निर्माण  नई दिल्ली। इस सप्ताह की शुरुआत में, इन्वेस्ट इंडिया और इंटरनेशनल सोलर अलायंस (आईएसए) ने कोलंबो में भारतीय उच्चायोग के साथ साझेदारी में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की, जिसमें श्रीलंका के सौर स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को एक साथ लाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को सोलरएक्स […]

Read More
International

एक और सधा कदम: भारत ने UN के आतंकवाद रोधी कोष में दिए पांच लाख डॉलर

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक ट्रस्ट फंड में पांच लाख डॉलर का योगदान दिया है। यह कदम आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में बहुपक्षीय प्रयासों का समर्थन करने की भारत की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक […]

Read More
International

दुनिया की तीन बड़ी घटनाएं, जिसमें करीब 68 लोग हुए हैं हताहत

ब्राजील में 29, किर्गीस्तान में 31 तो सीरिया के आठ लोग हैं शामिल पूरी दुनिया में इन दिनों कुछ न कुछ बड़ी घटनाएं हो रही हैं। इसी क्रम में तीन देशों में एक-एक बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में करीब 68 लोगों के हताहत होने की खबर मिली है। ब्राज़ील में तूफ़ान से 29 […]

Read More