रिकार्ड तोड़ रोहित : इसी रंग में दिखेगी टीम तो विश्वकप जीतेगा भारत

  • अफगानिस्तानी टीम को एक बार भी मैच में नहीं बना सकी पकड़
  • भारत में खेलने का फ़ायदा उठा दोनों विकेट चटकाने का श्रेय मिला राशिद को,

 

लखनऊ। भारत जैसी सशक्त टीम के सामने गेंदबाज़ी करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि शुरू से ही भारतीय बल्लेबाज़ इतनी तगड़ी पिटाई शुरू कर देंगे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शुरू की एक-दो गेंदों को बख़ूबी संभल कर खेला, लेकिन जैसे ही बल्ले से पहले करारा चौका निकला, वो फिर रुके नहीं। उन्होंने अपनी 131 रनों की पारी के लिए केवल 84 गेंदों का सामना किया और 16 चौके और पाँच छक्के जड़े।

बल्लेबाज़ी देखकर भारत के करोड़ों दर्शकों को सुकून मिला होगा। हालाँकि ‘नया लुक’ ने पहले ही लिखा था कि अगर रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज़ जल्दी फ़ॉर्म में नहीं आएँगे तो विश्वकप जीतना बिल्कुल नामुमकिन होगा। लेकिन सुपर हिट शर्मा के नाम से मशहूर रोहित ने कुछ उसी तरह शॉट खेला और एक के बाद एक कई रिकार्ड अपने नाम करते चले गए। अब रोहित विश्वकप में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ हो गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के छह शतक को पीछे छोड़ दिया। अब वो विश्वकप में सात सेंचुरी ठोंकने वाले बैट्समैन हो गए।

इसके पहले रोहित शर्मा ने एक शतक साल 2015 के विश्वकप में लगाया था और पाँच शतक वर्ष 2019 में ठोंका था। यह इस साल का उनका पहला शतक है। साथ ही विश्वकप में भारत की तरफ़ से पहले सेंचुरी ठोंकने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं।

इसके अलावा रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज़ के धाकड़ बल्लेबाज़ क्रिस गेल और पाकिस्तान के ताबड़तोड़ बैट्समैन शाहिद अफ़रीदी को छक्कों के रिकार्ड में पीछे छोड़ दिया। साथ ही वह विश्वकप में भारत की ओर से सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए। उन्होंने 63 गेंदों पर सेंचुरी मारी और 84 गेंदों का सामना कर 131 रन बनाकर आउट हुए। ग़ौरतलब है कि इसके पहले वीरेंद्र सहवाग ने 81 गेंदों पर शतक बनाया था।

इसके अलावा साल 2003 के बाद बतौर कप्तान शतक ठोंकने वाले बल्लेबाज़ भी वो बने। वहीं दूसरी ओर औसत से कमजोर अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ भारतीय गेंदबाज़ों को जिस तरह से विकेट के लाले पड़े उसे देखकर विश्वकप की तैयारियों पर सवालिया निशान उठने जायज़ है। साथ ही चयनकर्ताओं के ऊपर इसलिए उँगली उठना तय है क्योंकि क्या सोचकर दिल्ली की फिरोजशाह कोटला जैसी पिच पर चार तेज़ गेंदबाज़ों को खिलाने का फ़ैसला सेलेक्टर्स ने लिया। आख़िर आर. अश्विन जैसे फिरकी गेंदबाज़ को बाहर क्यों किया गया? बहरहाल भारतीय टीम ने अफ़ग़ानिस्तान को चारों खाने चित कर मुक़ाबला 8 विकेट से जीत लिया।

Sports

रोमांचक मुकाबले में SRH ने RR को एक रन से हराया, यकबयक पटरी से उतरी राजस्थान

पैट कमिंस ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते टीम को दिलाई जीत हेड और रेड्डी ने खेली शानदार पारी, यशस्वी और पराग ने भी दिखाया शानदार खेल हैदराबाद। एक समय ऐसा था जब राजस्थान अपनी रॉयल जीत की ओर बढ़ रही थी। ओपनर यशस्वी जायसवाल और मध्यक्रम के तेजतर्रार बल्लेबाज रियान पराग ने टीम को […]

Read More
Sports

क्रिकेट की दुनिया के लिए दुखद खबर, इंग्लैंड के स्पिनर जोश बेकर का निधन

20 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, मौत के कारण का अब तक कोई पता नहीं लंदन। इंग्लैंड के वॉर्सेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलने वाले स्पिनर जोश बेकर का निधन हो गया है। वह 20 वर्ष के थे। वॉर्सेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर बेकर के निधन की […]

Read More
Sports

कुछ फ़्लॉप खिलाड़ियों के साथ विश्वकप फ़तह करने जा रही है टीम इंडिया

नहीं चल रहा है सूर्या, हार्दिक, यशस्वी और रवींद्र का बल्ला गेंद से केवल जसप्रीत बुमराह की चल रही है गेंदबाज़ी, स्पिन विभाग मज़बूत अक्षर, जडेजा, कुलदीप के साथ युजवेंद्र हैं दुनिया के टॉप स्पिनर नया लुक संवाददाता नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर होने की कगार पर पहुँच चुकी मुम्बई इंडियंस (MI) […]

Read More