बेंगलुरु में पांच संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु में शहर अपराध शाखा (CCB) पुलिस ने शहर के विभिन्न हिस्सों में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे पांच संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। CCB पुलिस ने आतंकवादियों को मंगलवार को हेब्बल पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक घर से गिरफ्तार किया। छापेमारी में पुलिस ने उनके पास से सात देशी बंदूकें और 45 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किये। बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने पत्रकारों को बताया कि यह जुनैद अहमद ही था जिसने आतंकी मॉड्यूल बनाया था।

दयानंद ने कहा कि हालांकि, जुनैद फरार है और उसके भारत से बाहर होने की संभावना है। जुनैद और संदिग्ध आतंकवादी 2017 में बेंगलुरु के आरटी नगर में एक हत्या के मामले में शामिल थे। उन्होंने कहा कि जुनैद सहित संदिग्ध आतंकवादियों को बेंगलुरु में 2008 के सिलसिलेवार विस्फोट मामले के मुख्य आरोपियों में से एक टी नजीर ने पारापन्ना अग्रहारा जेल में कट्टरपंथी बनाया था। उन्होंने कहा कि जुनैद को देश से भागने से पहले कम से कम तीन बार गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने कहा कि जुनैद ने पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों को हथियार मुहैया कराए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस को डिजिटल मोड के माध्यम से भेजे गए मनी ट्रेल का भी पता चला है। दयानंद ने कहा, संदिग्ध 15 दिनों की पुलिस हिरासत में हैं। इस बीच, गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर और खुफिया अधिकारियों ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विधानसभा में इसकी घोषणा भी की और CCB पुलिस को बधाई दी।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता बसवराज बोम्मई ने मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को स्थानांतरित करने की मांग की। उन्होंने कहा, ‘ऐसे मामले NIA को दिए जाने चाहिए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बेंगलुरु को एक सुरक्षित शहर बनाने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए। आरोपी बेंगलुरु में बम लगाना चाहते थे। सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। (वार्ता)

National

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीनी लोगों के लिए दो-राज्य समाधान का समर्थन दोहराया

नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को इजरायल और फिलिस्तीन के संघर्ष को खत्म करने को लेकर दो-राज्य समाधान के अपने समर्थन को दोहराया। भारत ने संयुक्त राष्ट्र में टू-स्टेट सॉल्यूशन की नई दिल्ली की प्रतिबद्धता पर जोर दिया, जिसमें फिलिस्तीनी लोगों के लिए इजरायल की सुरक्षा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित सीमाओं के […]

Read More
National Politics

देश के अंदर नक्सलवाद और आतंकवाद का कारण बनीं कांग्रेस की नीतियांः सीएम योगी

अपने सरकारी आवास पर मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- कांग्रेस दिशाहीन थी, अब नेतृत्व विहीन भी हो गई है कांग्रेस के नेता भारत की सभ्यता, संस्कृति को अपमानित करने का करते हैं प्रयासः सीएम महाराष्ट्र दौरे पर जाने से पहले सीएम ने कहा, वहां की राष्ट्रवादी जनता मोदी जी को तीसरा कार्यकाल देने […]

Read More
National

DPI के जरिये लोगों को सशक्त कर रहा भारत बना दुनिया के लिए प्रेरणास्त्रोत

नई दिल्ली। भारत डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) पर न केवल अपने नागरिकों को सशक्त कर रहा है, बल्कि वह दुनिया भर के अन्य देशों के लिए भी प्रेरणा का एक स्त्रोत बनकर उभरा है। इसकी झलक पिछले हफ्ते देखने को मिली, जब भारत ने डीपीआई पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी की। यह पहला मौका था, […]

Read More