क्या काठमांडू के नाइट क्लब और पब में जाना चाहती थी सीमा हैदर?

उमेश तिवारी


काठमांडू। नेपाल में काठमांडू के जिस होटल में सीमा हैदर सात दिन तक सचिन मीणा के साथ रुकी थी, वहां वो नाइट क्लब और पब में जाना चाहती थी। इस दौरान होटल के लोगों ने सीमा को जब ये बताया कि भारत के लोगों के साथ नाइट क्लबों और पबों में ठगी कर ली जाती है। इसके बाद सीमा ने क्लब जाने का प्लान कैंसिल कर दिया था। नेपाल की राजधानी काठमांडू (Capital Kathmandu) में स्थित होटल न्यू विनायक में पाकिस्तान की सीमा हैदर और सचिन रुके थे। दोनों को होटल का कमरा नंबर 204 मिला था, लेकिन इस होटल के रिसेप्शन पर रखे रजिस्टर में इन दोनों का नाम नहीं है। रिसेप्शनिस्ट गणेश रोका मगर का कहना है कि सीमा और सचिन के रूम की बुकिंग उसी ने की थी। उस समय सचिन ने जरूर अपना कोई दूसरा नाम लिखवाया होगा।

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पर सस्पेंस बरकरार

रिसेप्शनिस्ट गणेश रोका मगर ने कहा कि सीमा हैदर सचिन के साथ सात दिन तक रुकी थी। यहां वो एक बार नाइट क्लब और पब में जाना चाहती थी, लेकिन जब होटल में इस बारे में बताया गया कि नाइट क्लब और पब में भारतीयों के साथ अक्सर ठगी कर ली जाती है, इसके बाद सीमा ने क्लब जाने का इरादा बदल दिया था। दरअसल, होटल वाले सचिन के साथ सीमा को भी भारतीय समझते थे। सीमा ने कभी वहां ये नहीं बताया कि वो पाकिस्तान से आई है।

रूम बुक कराते समय सचिन ने सीमा को बताया था पत्नी

रिसेप्शनिस्ट का कहना है कि काठमांडू के इस इलाके में तमाम होटल ऐसे हैं, जहां बिना ID के रूम दे दिए जाते हैं, महज रजिस्टर में नाम-पता दर्ज कर लिया जाता है। सीमा और सचिन को भी इसी तरह रूम दे दिया गया था। रिसेप्शनिस्ट गणेश ने कहा कि सचिन ने होटल का रूम बुक करवाते समय सीमा को अपनी पत्नी बताया था।

500 रुपये प्रतिदिन के किराए पर मिला था रूम

रिसेप्शनिस्ट ने कहा कि सीमा और सचिन ज्यादातर होटल के कमरे में ही समय बिताते थे। दोनों ने शादी भी शायद होटल के कमरे में ही की है। जिस रूम में सीमा और सचिन ठहरे थे, वो काफी छोटा है। उसमें एक छोटा बेड है और सामने एक शीशा लगा हुआ है। यह रूम पांच सौ रुपये प्रतिदिन के किराए पर दिया गया था।

International

अब श्रीलंका की प्रतिभा निखारना चाह रहा भारत, ऐसे कर रहा मदद

भारत कर रहा श्रीलंकाई स्टार्ट-अप के लिए क्षमता निर्माण  नई दिल्ली। इस सप्ताह की शुरुआत में, इन्वेस्ट इंडिया और इंटरनेशनल सोलर अलायंस (आईएसए) ने कोलंबो में भारतीय उच्चायोग के साथ साझेदारी में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की, जिसमें श्रीलंका के सौर स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को एक साथ लाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को सोलरएक्स […]

Read More
International

एक और सधा कदम: भारत ने UN के आतंकवाद रोधी कोष में दिए पांच लाख डॉलर

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक ट्रस्ट फंड में पांच लाख डॉलर का योगदान दिया है। यह कदम आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में बहुपक्षीय प्रयासों का समर्थन करने की भारत की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक […]

Read More
International

दुनिया की तीन बड़ी घटनाएं, जिसमें करीब 68 लोग हुए हैं हताहत

ब्राजील में 29, किर्गीस्तान में 31 तो सीरिया के आठ लोग हैं शामिल पूरी दुनिया में इन दिनों कुछ न कुछ बड़ी घटनाएं हो रही हैं। इसी क्रम में तीन देशों में एक-एक बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में करीब 68 लोगों के हताहत होने की खबर मिली है। ब्राज़ील में तूफ़ान से 29 […]

Read More