बहरीन शासन की तारीफ: भारतीय समुदाय का रखते विशेष ध्यान

शाश्वत तिवारी


केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन दो दिवसीय यात्रा पर आज बहरीन पहुंचे।  मुरलीधरन ने बहरीन के श्रम मंत्री जमील बिन मोहम्मद अली हुमैदान के साथ दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की। बैठक में  मुरलीधरन और हुमैदान ने कौशल विकास पर ध्‍यान केंद्रित करते हुए भारतीय श्रमिकों के कल्‍याण और बहरीन के पेशेवरों के लिए आभार व्‍यक्‍त किया। भारतीय सामुदायिक संगठनों और विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत भारतीयों से मुलाकात के बाद विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने ट्वीट किया कि बहरीन दूतावास द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में भारतीय समुदाय और भारत के दोस्तों के साथ बातचीत करके खुशी हुई, भारत और बहरीन के बीच दोस्ती के बंधन को मजबूत करने में उनकी सक्रिय भूमिका के लिए उनकी सराहना की।

मुरलीधरन ने बहरीन के सामाजिक विकास मंत्री ओसामा बिन अहमद खलाफ अल असफूर से भी मुलाकात कर आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की। भारतीय समुदाय का विशेष ध्यान रखने के लिए उन्होंने शासन के प्रति आभार व्यक्त किया। विदेश राज्यमंत्री ने बहरीनी विदेश मंत्रालय के राजनीतिक मामलों के उप मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन अहमद अल खलीफा के साथ बैठक कर व्यापक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं तथा क्षेत्रीय और बहुपक्षीय घटनाक्रमों पर चर्चा की।  मुरलीधरन की बहरीन की यह दूसरी यात्रा है। इससे पहले अगस्त 2021 में उन्होंने वहां की यात्रा की थी। वे बहरीन में कई विशिष्ट व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे। विदेश राज्यमंत्री आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में भारत-बहरीन नृत्य और संगीत समारोह का भी उद्घाटन करेंगे। इसका आयोजन बहरीन संस्कृति और पुरावशेष प्राधिकरण के सहयोग से बहरीन केरलीया समाजम और भारतीय दूतावास द्वारा किया जा रहा है।

International

अब श्रीलंका की प्रतिभा निखारना चाह रहा भारत, ऐसे कर रहा मदद

भारत कर रहा श्रीलंकाई स्टार्ट-अप के लिए क्षमता निर्माण  नई दिल्ली। इस सप्ताह की शुरुआत में, इन्वेस्ट इंडिया और इंटरनेशनल सोलर अलायंस (आईएसए) ने कोलंबो में भारतीय उच्चायोग के साथ साझेदारी में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की, जिसमें श्रीलंका के सौर स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को एक साथ लाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को सोलरएक्स […]

Read More
International

एक और सधा कदम: भारत ने UN के आतंकवाद रोधी कोष में दिए पांच लाख डॉलर

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक ट्रस्ट फंड में पांच लाख डॉलर का योगदान दिया है। यह कदम आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में बहुपक्षीय प्रयासों का समर्थन करने की भारत की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक […]

Read More
International

दुनिया की तीन बड़ी घटनाएं, जिसमें करीब 68 लोग हुए हैं हताहत

ब्राजील में 29, किर्गीस्तान में 31 तो सीरिया के आठ लोग हैं शामिल पूरी दुनिया में इन दिनों कुछ न कुछ बड़ी घटनाएं हो रही हैं। इसी क्रम में तीन देशों में एक-एक बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में करीब 68 लोगों के हताहत होने की खबर मिली है। ब्राज़ील में तूफ़ान से 29 […]

Read More