अब अल्पसंख्यकों ने किया कांग्रेस से किनारा!

70 साल तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस से एक-एक कर खिसक रहा वोट बैंक


आरके यादव


लखनऊ। सवर्ण, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक मतों को साथ लेकर देश में लंबे समय तक राजकाज चलाने वाली कांग्रेस अब प्रदेश में हाशिये पर आ गई है। दलित, पिछड़ों के बाद अब कांग्रेस पार्टी से अल्पसंख्यक मतदाताओं ने नाता तोड़ लिया। यह अलग बात है कि कांग्रेस के नेता इस बात को मानने का तैयार नहीं है। किंतु दलित वोट पर BSP का कब्जा और पिछड़ों और अल्पसंख्यक वोट बैंक के BSP और SP के बीच हुए बटवारे के कारण कांग्रेस ही रही सही उम्मीदों पर भी पानी फिरता नजर आ रहा है। आलम यह है कि एक-एक कर कांग्रेस का वोट बैंक ही समाप्त होता जा रहा है। इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी सत्ता में वापसी का दंभ भरने से बाज नहीं आ रही हैं।

प्रदेश में हाशिये पर चल रही प्रदेश कांग्रेस नगर निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी खोयी हुई साख को वापस लाने की कवायद में जुटी हुई है। पिछले करीब तीन दशक से सत्ता के बाहर होने की वजह से कांग्रेस संगठन की स्थित भी दयनीय हालत में है। पार्टी नेतृत्व आम जनमानस में पैठ बनाने के लिए आए दिन नए-नए प्रयोग कर रहा है। इन प्रयोगों के बावजूद कांग्रेस का वोट बैंक बढऩे के बजाए घटना ही जा रहा है। पहले कांग्रेस के सबसे मजबूत माने जाने वाले दलित वोट बैंक पर कांशीराम की अगुवाई में मायावती ने कब्जा किया। पिछड़ों और अल्पसंख्यक के वोट बैंक के सहारे पार्टी SP की मुहिम को भी करारा झटका लगा। BSP और SP क बीच अल्पसंख्यकों के मतों के विभाजन की वजह से यह दोनों ही पार्टी इस वोट बैंक को वापस लाने के लिए कोई कोर कसर बाकि नहीं रख रही है।

एक समय में अल्पसंख्यकों को अपना बड़ा वोट बैंक मानने वाली कांग्रेस पार्टी से भी अब इस वोट बैंक ने किनारा कर लिया है। अल्पसंख्यक मतदाताओं का एक बड़ा तबका मोदी सरकार के मुफ्त राशन, सरकार की अल्पसंख्यकों के लिए जारी की गई अन्य योजनाओं के चलते इस वोट बैंक का रूझान सत्तारुढ़ पार्टी से भी जुड़ता दिख रहा है। हकीकत यह है कि अल्पसंख्यक मतदाताओं को अब कांग्रेस के प्रति कोई रुझान नहीं रह गया है। इस वर्ग के मतदाता प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव के दौरान SP और BSP की रणनीति से नाराज होकर कांग्रेस के बजाए भाजपा की ओर आकर्षित हो रहे है।

ऐसे में प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति बद से बदतर होती नजर आ रही है। कांग्रेस हाईकमान ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को पुराना वर्चस्व वापस लाने के लिए नया प्रयोग किया है। इस प्रयोग के तहत एक प्रदेश अध्यक्ष व छह प्रांतीय अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं। जातीय समीकरण को ध्यान में रखकर मनोनीत किया गया यह नेतृत्व कितना कारगर साबित होगा यह लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में होने वाले नगर निकाय व पंचायत चुनाव में देखने का मिलेगा।

Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More
Central UP

EXCLUSIE CRIME NEWS: साल-दर-साल कमजोर हो रही थी मुख्तार की फायर पॉवर, कुछ इस तरह गई मुख्तारी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद भले ही कुछ बातें संबंधित विभाग की फाइलों में गोते लगा रही हों, लेकिन कड़वा सच यह है कि अपराध का इतिहास अनगिनत रहा। मुख्तार अंसारी के राजनीतिक और आर्थिक साम्राज्य के साथ उसके गैंग की फायर पावर कई सालों […]

Read More