फॉरेन अफेयर्स क्लब ऑफ इंडिया की यूपी इकाई का हुआ गठन, वरिष्ठ पत्रकार शाश्वत तिवारी बने अध्यक्ष

लखनऊ। फॉरेन अफेयर्स क्लब ऑफ इंडिया (FACI) का उद्​देश्य तेजी से बदलती दुनिया तथा विकास के हर घटना से खुद को अवगत कराना है साथ ही विदेश और कूटनीति के नए कैडर को समझना ही संगठन का मुख्य उद्​देश्य है। फाॅरेन अफेयर्स क्लब ऑफ इंडिया की उत्तर प्रदेश इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें शाश्वत तिवारी को अध्यक्ष, शीबू खान को महासचिव, प्रियंका यादव को कोषाध्यक्ष तथा नवनीत रावत को संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया है।

केंद्र सरकार की विदेश और कूटनीति के नए कैडर को समझना है संगठन का उद्​देश्य

सोमवार को प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन हाई कमान द्वारा किया गया है, जहां पर उत्तर प्रदेश इकाई के लिए लखनऊ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार, शाश्वत तिवारी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। महासचिव पद पर फतेहपुर के शीबू खान, शाहजहांपुर के सुशील शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कौशाम्बी से प्रियंका यादव को कोषाध्यक्ष, प्रयागराज के सतीश अग्रवाल को सह कोषाध्यक्ष, मथुरा के चंद्रशेखर दीक्षित तथा जौनपुर के मोहम्मद असलम को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। कार्यालय सचिव की जिम्मेदारी लखनऊ के कमाल अहमद खान, कार्यालय सह सचिव के पद पर प्रयागराज के अभिनव शुक्ला, प्रतापगढ़ के वेद प्रकाश सिंह और नोएडा के मोहसिन अब्बास को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रेस विज्ञप्ति जारीकर्ता हाथरस निवासी संयुक्त सचिव नवनीत रावत ने बताया कि प्रवक्ता पद पर फतेहपुर के अजय त्रिपाठी, सह प्रवक्ता पद पर प्रयागराज के तारिक सईद उर्फ अज्जू, बुलंदशहर से ब्रजेश कुमार उपाध्याय को मनोनीत किया गया है। अलीगढ़ से मुशीर खान, गोरखपुर से विजय शंकर पांडेय को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में फतेहपुर के शिक्षाविद डॉ. वकील अहमद, अलीगढ़ के अरुण कुमार शर्मा, फतेहपुर के शहंशाह आब्दी, मेरठ से रमाशंकर रावत, फिेरोजाबाद से कोमल कुमार, प्रयागराज से मोहम्मद शाकिब, कौशाम्बी से मोहम्मद शोएब, आगरा से गौरव कुमार एवं फतेहपुर से डाo राहुल विश्वकर्मा को मनोनीत किया गया है, जबकि मुख्य सलाहकार के रूप में कानुपर नगर के वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता अखिलेश चंद्र शुक्ला को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी फतेहपुर जनपद के संजय पटेल तथा स्थायी आमंत्रित सदस्य में रायबरेली के महंत पंडित विजय शर्मा उर्फ गणेशदासी जी महाराज को सौंपी गई है। उक्त कमेटी की संस्तुति संगठन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुकर डोरिया ने की जबकि अंतिम घोषणा संगठन के महासचिव डॉ. ज्योति मोहापात्रा ने की है। साथ ही बताया गया है कि जल्द ही संगठन का और विस्तार किया जायेगा।

Central UP

EXCLUSIVE: मानवाधिकार की नसीहतें यूपी पुलिस के ठेंगे पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। मित्र पुलिस का तमगा लिए उत्तर प्रदेश पुलिस हकीकत में कितनी नरम दिल की है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूछताछ या फिर दबिश देने से लेकर थाने या चौकी में जिस तरह से पेश आती है उसका चेहरा किसी खूनी दरिंदे से कम नहीं होता। छापे […]

Read More
Central UP

मिश्रिख लोकसभाः भाजपा ने सांसद का टिकट काट बचाई अपनी सीट, विपक्षी दलों के सामने अब बड़ी चुनौती

सुरक्षित सीट पर लड़ाई की सम्भावनाएं तेज, सपा-बसपा भी जीत के लिए कर रही जीतोड़ मेहनत  महर्षि दधीचि की नगरी के नाम से मशहूर मिश्रिख उत्तर प्रदेश की एक सुरक्षित लोकसभा सीट है। एक जमाने में यहां कांग्रेस का दबदबा था लेकिन बीते दो चुनाव से बीजेपी को यहां से जीत मिल रही है। सीतापुर, […]

Read More
Central UP

LDA: अफसरों ने खोला कमाई का नया जरिया, अब सीलिंग के जरिए हो रही धन उगाही

पखवाड़ा बीता नहीं खुल गया कॉम्प्लेक्स का जिम और दुकानें आशियाना के खजाना मार्केट चौराहे का मामला राकेश यादव लखनऊ। पहले तालाब की जमीन पर का निर्माण कराया। फिर अवैध तरीके से हुए इस निर्माण को ढहाने का आदेश पारित किया। यह सिलसिला अभी चल ही रहा था कि बीती 10 अप्रैल को कॉम्प्लेक्स में […]

Read More