जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सलेमपुर तहसील में समाधान दिवस में की सुनवाई

  • कुल 73 प्रकरण आए 11 का हुआ समाधान
  • अवशेष प्रकरणों का निस्तारण सात दिन के भीतर करने का निर्देश
  • सभी संबंधित पक्षों को सुनकर गुणवत्तापूर्ण हो निस्तारण: डीएम

नन्हें खान


देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शनिवार को सलेमपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अंतर्गत फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया। बताते चलें कि कुल 73 प्रकरण आये जिनमें से 11 का समाधान कर दिया गया है। अवशेष प्रकरणों का निस्तारण संपूर्ण समाधान दिवस शासनादेश में निर्धारित सात दिन की समयावधि के भीतर करने का निर्देश दिया। ग्राम दनउर निवासी हरि मूरत सिंह ने अपने आवेदन में बताया कि उन्होंने दो मार्च 2023 को वरासत के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था जिसे लेखपाल ने बिना किसी कारण के निरस्त कर दिया। जिलाधिकारी ने लेखपाल को तत्काल अभिलेखों की जांचोंपरांत ऑनलाइन वरासत दर्ज करने का निर्देश दिया और संपूर्ण समाधान दिवस में आवेदन के महज एक घन्टे के भीतर वरासत दर्ज कर लिया गया। ग्राम पिपवा दवन निवासी विवेक सिंह ने हर घर नल जल योजना के अंतर्गत बिछाई गई पाइप से लीकेज होने की शिकायत की।

जिलाधिकारी ने तत्काल जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता अखिलेश आनंद को मौके का निरीक्षण कर समस्या का समाधान कराने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देशानुसार लीकेज ठीक करा दिया गया।ग्राम बरसीपार निवासी दिव्यांग हरेंद्र कुमार राजभर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने पात्रता संबंधी शर्तो को पूरा करने की स्थिति में नए सर्वे में उन्हें शामिल करने का निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिया। ग्राम कुंडौली निवासी रजनीश कुमार सिंह ने इंटरलॉकिंग रास्ते के निर्माण के संबंध में शिकायत की। उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्व निर्माण में बाधा पहुंचा रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर डीसी मनरेगा ने मौके का निरीक्षण कर प्रकरण का समाधान कराया।

सलेमपुर तहसील में आज आये कुल 73 प्रकरणों में से 39 राजस्व, 12 पुलिस, 8 विकास तथा 14 अन्य विभागों से संबंधित थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में ऐसे कई प्रकरण आते हैं जिनमें कई पक्ष संबंधित होते हैं और बिना मौके पर गए समाधान संभव नहीं होता है। ऐसे प्रकरणों के निस्तारण के लिए क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व सहित समस्त विभागों से जुड़े प्रकरणों का निस्तारण सभी संबंधित पक्षों को सुनकर गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ सुनिश्चित किया जाए। सात दिन की अवधि समाप्त होने के पश्चात समीक्षा की जाएगी। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पुलिस से जुड़े प्रकरणों की सुनवाई की। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग आपस में समन्वय कर समस्याओं का समय से निस्तारण करें। इस अवसर पर सीएमओ डॉ राजेश झा, डीएफओ जगदीश आर, एसडीएम अरुण कुमार, सीओ देवानन्द, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, डीएसओ संजय पांडेय, डीआइओएस विनोद राय, तहसीलदार मिसरी लाल चौहान सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

35 वर्ष की आयु में बना दिव्यांगता प्रमाण पत्र

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की पहल पर संपूर्ण समाधान दिवस पर आयोजित होने वाले दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने के विशेष कैंप में 11 दिव्यांगजनों का यूडीआईडी नंबर जनरेट किया गया एवं प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया गया। पिपरा धन्नी निवासी 35 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र विजय गुप्ता ने भी आज आयोजित विशेष कैंप में दिव्यांगता का प्रमाणपत्र प्राप्त किया। धर्मेंद्र ने बताया कि वह विगत कई वर्षों से स्वास्थ्य विभाग में दिव्यांग का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रयासरत था, हर बार उसके आवेदन को निरस्त कर दिया जाता था। आज जिलाधिकारी की पहल पर तहसीलों में आयोजित हो रहे विशेष कैंप में उनको प्रमाणपत्र प्राप्त हो गया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण कांत राय ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार धर्मेंद्र को दिए पेंशन भी उपलब्ध कराने की कार्रवाई प्रारंभ की गई है। इसके लिए आवेदक को आय प्रमाणपत्र, आधार, बैंक पासबुक एवं ग्राम सभा का प्रस्ताव प्रस्तुत करना होगा।

Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More
Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More