नेपाल के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामचन्द्र पौड़ेल का शपथ ग्रहण आज

उमेश तिवारी

काठमांडू/नेपाल। नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम चंद्र पौडेल नौ मार्च को देश के तीसरे राष्ट्रपति चुने गए। आज वह राष्ट्रपति निवास में एक समारोह के बीच शपथ लेंगे। नेपाल के राष्ट्रपति कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, नेपाल के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश पौडे़ल को शपथ दिलाएंगे।

इतने वोट से जीते राम चंद्र पौडेल

नेपाल के चुनाव आयोग के अनुसार, पौडेल को 33,802 वोट हासिल हुए। वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी सुभाष चंद्र नेम्बवांग को केवल 15,518 वोट से ही संतुष्ट करना पड़ा। इसके अलावा, संघीय संसद के 313 सदस्यों ने मतदान में भाग लिया, जबकि प्रांत विधानसभाओं के 518 सदस्यों ने भी अगले राष्ट्रपति को चुनने के लिए चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लिया था। मतदाता काठमांडू के न्यू बानेश्वर में नेपाल के संसद भवन में आयोजित कराया गया था। बताते चलें कि पौडे़ल,नेपाली कांग्रेस और सीपीएन समेत आठ दलों के गठबंधन की तरफ से उम्मीदवार थे।

पौडे़ल को राजनीति का अनुभव

बताते चलें कि राम चन्द्र पौडे़ल को राजनीति का लंबा अनुभव है,जो उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए उपयुक्त बनाता है।
नेपाल के नव निर्वाचित राष्ट्रपति पौड़ेल अपना वोट डालने के बाद मीडिया से कहा कि मैंने पहले भी विभिन्न सरकारी भूमिकाएं निभाई है। मैं राजशाही के दौरान राजमहल में भी गया हूं, हाउस स्पीकर भी बना हूं और सप्ताह में एक बार महल का दौरा भी कर चुका हूं। इसलिए मैं जो भूमिका निभाऊंगा वह मेरे लिए नई नहीं होगी। मैं पूर्व राष्ट्रपतियों के साथ भी मीटिंग करता रहा हूं और वहां की कार्यप्रणाली को भी भलीभांति जानता हूं। मेरे लिए कुछ भी नया नहीं है।

मैंने अपना काफी समय जेल में बिताया

सदन के पूर्व अध्यक्ष होने के अलावा,पौडे़ल ने एक दशक से अधिक समय जेल में बिताया है। बता दें कि अब तक छह बार विधायक और पांच बार नेपाल के मंत्री बन चुके हैं। नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति चुने गए पौडे़ल को चुनाव में कुल दस दलों का समर्थन प्राप्त था।

International

भारत ने फिजी को सौंपी 1 करोड़ रुपये की चिकित्सा आपूर्ति

सुवा। भारत ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के अपने प्रमुख साझेदारों में से एक फिजी के स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग किया है। फिजी की राजधानी सुवा में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय उच्चायुक्त पी. एस. कार्तिगेयन ने फिजी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रातू एटोनियो लालबालावु को कई महत्वपूर्ण दवाओं वाली एक चिकित्सा खेप सौंपी। […]

Read More
International

लोकतांत्रिक नेपाल में उर्दू को मिला बेहतर मुकामः मशहूद नेपाली

मोहम्मद काठमांडू। नेपाल में 18वां लोकतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। 18 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश में लंबे संघर्षों के बाद गणराज्य का सूर्योदय हुआ था। राजशाही खत्म होने के बाद लोकतांत्रिक नेपाल में यूं तो ढेर सारे बदलाव हुए जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में आया बदलाव सबसे खास है। नेपाल […]

Read More
International

आज विश्व पृथ्वी दिवसः जब तक पठार में पेड़, तब तक बस्तर में पानी

 सूख चुके हैं बहार के नाम से चर्चित बस्तर के हज़ारों नाले  साल वनों के द्वीप बस्तर में रह गया 796 वर्ग किमी साल जंगल  जगदलपुर वन वृत्त में बस गई हैं ढाई सौ से अधिक नई बस्तियां हेमंत कश्यप / जगदलपुर। पहाड़ के ऊपर विशाल मैदान को पठार कहा जाता है और बस्तर दंडकारण्य […]

Read More