इमरान सरकार की गलत नीतियों की वजह से TTP ने पाकिस्तान में उठाया सिर, पूर्व सरकार पर बरसे बिलावल भुट्टो

उमेश तिवारी


काठमांडू/नेपाल। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने इमरान खान की पूर्व सरकार पर अफगान तालिबान को टीटीपी से बातचीत करने के लिए मिश्रित संकेत देने का आरोप लगाया है।  जिसके कारण आतंकवादी समूह के खिलाफ निष्क्रियता हुई। एक इंटरव्यू में, बिलावल ने कहा कि खान के कार्यकाल के दौरान, सरकार अफगान तालिबान को टीटीपी के साथ टेबल वार्ता की सुविधा देने और शांति के आपसी समझौते पर आने के लिए कह रही थी। इसमें पाकिस्तानी जेलों से आतंकवादियों और कमांडरों को रिहा करना, अफगानिस्तान से उग्रवादियों को पाकिस्तान लौटने की अनुमति देना और देशों की सीमा के पार फैले क्षेत्रों में पुनर्वास शामिल था।

उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से, काबुल के पतन के बाद, हमारी पूर्ववर्ती सरकार ने इन्हीं आतंकवादी समूहों के साथ और निरस्त्रीकरण जैसी पूर्व शर्तों के बिना बातचीत शुरू की।’ विदेश मंत्री ने कहा कि टीटीपी के साथ बात करने की खान सरकार की इच्छा लोगों की भावनाओं को प्रदर्शित नहीं करती है, जो इस बात पर जोर देते हैं। कि आतंकवादियों को कभी दोस्त नहीं माना जा सकता। बिलावल का बयान पाकिस्तान में आतंकवाद के दोबारा सिर उठाने के बीच सुरक्षा प्रतिष्ठानों, स्थानों और यहां तक कि मस्जिदों पर लक्षित हमलों में वृद्धि के बीच आया है।

टीटीपी से बातचीत पाकिस्तान के हित में नहीं’

टीटीपी के साथ बातचीत के लिए अफगान तालिबान को कहने की पूर्व सरकार की नीति को ‘तुष्टिकरण की नीति’ करार देते हुए बिलावल ने जोर देकर कहा कि अफगानिस्तान में हजारों टीटीपी उग्रवादियों को पाकिस्तान वापस आने और खुद को पाकिस्तान में वापस तैनात करने का प्रमुख कारण बन गया। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार और नए सेनाध्यक्ष के तहत नए सैन्य प्रतिष्ठान ने तुष्टिकरण की नीति पर पूर्ण विराम लगा दिया है। विदेश मंत्री ने टीटीपी के साथ बातचीत के विकल्प को भी टेबल से हटा दिया और कहा कि यह देश के हित के खिलाफ है।

पाकिस्तान के लिए मुसीबत बना अफगानिस्तान

उन्होंने कहा कि जो लोग पाकिस्तान को स्वीकार नहीं करते हैं और संविधान को स्वीकार नहीं करते हैं, मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान या उसके लोगों के हित में उनके साथ बातचीत करना है। उन्होंने आगे कहा, ‘अफगानिस्तान के साथ हमारी खुली सीमा है, जिसे संभालने की वर्तमान सरकार के पास क्षमता नहीं है। अफगानिस्तान से पश्चिमी ताकतों की वापसी ने अफगानिस्तान में विभिन्न आतंकवादी समूहों को काफी जगह दी है, जिससे पाकिस्तान के लिए भारी चुनौतियां खड़ी हो गई हैं।’

International

अब श्रीलंका की प्रतिभा निखारना चाह रहा भारत, ऐसे कर रहा मदद

भारत कर रहा श्रीलंकाई स्टार्ट-अप के लिए क्षमता निर्माण  नई दिल्ली। इस सप्ताह की शुरुआत में, इन्वेस्ट इंडिया और इंटरनेशनल सोलर अलायंस (आईएसए) ने कोलंबो में भारतीय उच्चायोग के साथ साझेदारी में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की, जिसमें श्रीलंका के सौर स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को एक साथ लाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को सोलरएक्स […]

Read More
International

एक और सधा कदम: भारत ने UN के आतंकवाद रोधी कोष में दिए पांच लाख डॉलर

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक ट्रस्ट फंड में पांच लाख डॉलर का योगदान दिया है। यह कदम आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में बहुपक्षीय प्रयासों का समर्थन करने की भारत की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक […]

Read More
International

दुनिया की तीन बड़ी घटनाएं, जिसमें करीब 68 लोग हुए हैं हताहत

ब्राजील में 29, किर्गीस्तान में 31 तो सीरिया के आठ लोग हैं शामिल पूरी दुनिया में इन दिनों कुछ न कुछ बड़ी घटनाएं हो रही हैं। इसी क्रम में तीन देशों में एक-एक बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में करीब 68 लोगों के हताहत होने की खबर मिली है। ब्राज़ील में तूफ़ान से 29 […]

Read More