सोनू सूद के नाम पर लांच की गई देश की सबसे बड़ी थाली

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के नाम पर देश की सबसे बड़ी थाली लांच की गयी है। सोनू सोदू को जरूरतमंदों का मसीहा कहा जाता है। कोरोना काल में सोनू सूद ने जरूरतमदों की काफी मदद की थी। सोनू को लोग खूब पसंद करते हैं। सोनू सूद की दरियादिली के सभी मुरीद हैं। सोनू सूद सोशल मीडिया के जरिए दुनियाभर के लोगों के साथ जुड़े रहते हैं। अब सोनू सूद के नाम से देश की सबसे बड़ी थाली लांन्च की गई है। सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में सोनू सूद सबसे बड़ी थाली के बराबर में खड़े हुए नजर आ रहे हैं।

सोनू ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि एक शाकाहारी आदमी के नाम देश का सबसे बड़ा प्लेट देखना वाकई अद्भुत है। इस बड़ी थाली में कुल 20 लोग एक साथ बैठकर खा सकते हैं। सोनू को यह अनोखा सम्मान हैदराबाद के जिसमत जेलमंडी ने दिया है। सूद के नाम पर ‘इंडियाज बिगेस्ट प्लेट’ का नाम रखा गया है। होटल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने सोनू सूद के सम्मान में लिखा, ‘सर आपका दिल सबसे बड़ा है। हमें इस थाली के लिए आपसे बेहतर नाम नहीं मिल सकता था। हैदराबाद में आने के लिए आपका बहुत धन्यवाद, हम सभी को बेहद खुशी हुई कि आप यहां हमारे बीच आए।

रेस्तरां की हर ब्रांच पर होगी एवेलेबल

सोनू सूद के नाम से तैयार की गई इस थाली की बात करें तो ये इंडिया की सबसे बड़ी थाली तो है ही साथ ही ये दुनिया की पहली अनलिमिटेड मंडी प्लेट है। ये प्लेट निकाली है जेल थीम के साथ अपना रेस्तरां चलाने वाले गिस्मत अरेबिक मंडी रेस्तरां ने। इस थाली का लॉन्च इवेंट कोंडापुर ब्रांच में किया गया जिसमें सोनू सूद के अलावा एक्टर हिमाजा और इंस्टाग्रामर पद्दु पद्मावति भी मौजूद थीं।

सोनू सूद नजर आए खुश

एक्टर के नाम पर लॉन्च हुई इस थाली की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये इस रेस्तरां के सभी ब्रांच में मौजूद है। इसकी लेंथ आठ फिट की है और इसमें करीब 20 लोग एक साथ बैठकर स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं। सोनू ने इस बारे में बात करते हुए कहा-हैदराबाद स्वादिष्ट और यूनिक पकवानों का घर है। फूड लवर्स को एक ही थाली में ज्यादा से ज्यादा व्यंजनों का जायका देने के लिए इस बड़ी थाली के कॉन्सेप्ट को ऐसे इनोवेटिव तरीके से लाया गया है। जैसा शायद पहले आजतक किसी ने ना सोचा हो सोनू सूद अपने नाम से इस थाली के लॉन्च के दौरान काफी खुश नजर आए।

Entertainment

पुण्यतिथि पर विशेषः … कभी डॉक्टर बनना चाहती थीं नर्गिस

अपने संजीदा अभिनय के बूते हर मुकाम किया हासिल राज्यसभा सांसद तक बनी नर्गिस, लेकिन तीन मई को हुईं दुनिया से रुखसत मुंबई। नरगिस को अपने सिने करियर में मान-सम्मान बहुत मिला। उन्हें राज्यसभा सदस्य भी बनाया गया। अपने संजीदा अभिनय से सिनेप्रेमियों को भावविभोर करने वाली नरगिस तीन मई 1981 को सदा के लिये […]

Read More
Entertainment

111 साल पहले तीन मई 1913 को प्रदर्शित हुई थी पहली भारतीय फिल्म राजा हरिश्चंद्र

लंदन, कोलंबो और रंगून में भी दिखाई गई थी भारत की यह पहली फिल्म तब से आज तक भारतीय सिनेमा जगत ने कर डाली बड़ी तरक्की मुंबई। भारतीय सिनेमा जगत की पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र तीन मई 1913 को को प्रदर्शित हुयी थी। फिल्म राजा हरिश्चंद्र का निर्माण दादा साहब फाल्के मूल नाम धुंडिराज […]

Read More
Entertainment

गाना हुआ लॉन्चः ‘पापा कहते हैं 2.0’ में देखिए आमिर का क्रिएशन और उदित की जादुई आवाज

आमिर खान ने लांच किया फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान ने राजकुमार राव की फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आंखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 रिलीज किया है। ‘श्रीकांत- आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ का […]

Read More