दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड पर जीत के साथ की वापसी

पार्ल। दक्षिण अफ्रीका ने पिछले मैच की हार से वापसी करते हुए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 के अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 65 रन से रौंद दिया। मेजबान टीम ने सोमवार को खेले गये ग्रुप-ए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाये, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 67 रन पर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका ने पार्ल के बोलैंड पार्क पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुरुआती झटके लगने के बाद क्लो ट्रायोन ने 34 गेंद पर छह चौकों के साथ 40 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

इसके अलावा नादिन डी क्लर्क ने नाबाद 28 रन बनाए जबकि कप्तान सुने लूस ने 22 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी के साथ इस छोटे स्कोर की रक्षा की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, जबकि कप्तान सोफी डिवाइन सर्वाधिक 16 रन ही बना सकीं। इसके अलावा एमिलिया केर ने 10 रन और जेस केर ने 11 रन का योगदान दिया।

नॉनकुलुलेको म्लाबा ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए अपने चार ओवरों में सिर्फ दस रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा ट्रायोन (तीन ओवर, 12 रन) और मारिज़ाने कैप (2.1 ओवर, 13 रन) ने दो-दो विकेट लिये, जबकि शबनम इस्माइल और आयाबोंका खाका को एक-एक सफलता हासिल हुई। दक्षिण अफ्रीका एक जीत और एक हार के साथ ग्रुप-ए में तीसरे स्थान पर है, जबकि न्यूजीलैंड अपने दोनों मुकाबले हारने के कारण तालिका में पांचवें और अंतिम स्थान पर है। (वार्ता)

Sports

रोमांचक मुकाबले में SRH ने RR को एक रन से हराया, यकबयक पटरी से उतरी राजस्थान

पैट कमिंस ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते टीम को दिलाई जीत हेड और रेड्डी ने खेली शानदार पारी, यशस्वी और पराग ने भी दिखाया शानदार खेल हैदराबाद। एक समय ऐसा था जब राजस्थान अपनी रॉयल जीत की ओर बढ़ रही थी। ओपनर यशस्वी जायसवाल और मध्यक्रम के तेजतर्रार बल्लेबाज रियान पराग ने टीम को […]

Read More
Sports

क्रिकेट की दुनिया के लिए दुखद खबर, इंग्लैंड के स्पिनर जोश बेकर का निधन

20 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, मौत के कारण का अब तक कोई पता नहीं लंदन। इंग्लैंड के वॉर्सेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलने वाले स्पिनर जोश बेकर का निधन हो गया है। वह 20 वर्ष के थे। वॉर्सेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर बेकर के निधन की […]

Read More
Sports

कुछ फ़्लॉप खिलाड़ियों के साथ विश्वकप फ़तह करने जा रही है टीम इंडिया

नहीं चल रहा है सूर्या, हार्दिक, यशस्वी और रवींद्र का बल्ला गेंद से केवल जसप्रीत बुमराह की चल रही है गेंदबाज़ी, स्पिन विभाग मज़बूत अक्षर, जडेजा, कुलदीप के साथ युजवेंद्र हैं दुनिया के टॉप स्पिनर नया लुक संवाददाता नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर होने की कगार पर पहुँच चुकी मुम्बई इंडियंस (MI) […]

Read More