टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, हेज़लवुड पहले टेस्ट से बाहर

  • कप्तान रोहित के साथ राहुल कर सकते हैं धमाका
  • सूर्या और किशन जैसे बल्लेबाजों की जगह पक्की नहीं
  • ओपनर शुभमन को मध्यक्रम में जगह मिलने की संभावना

बेंगलुरु। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेज़लवुड भारत के खिलाफ नौ फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से चोट के कारण बाहर हो गये हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने रविवार को यह जानकारी दी। CA ने बताया कि हेज़लवुड पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गये टेस्ट मैच के दौरान लगी एड़ी की चोट से जूझ रहे हैं। हेज़लवुड इसके कारण यहां अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं ले सके हैं और कम से कम पहले टेस्ट से बाहर रहेंगे।

हेजलवुड ने अपनी चोट के बारे में कहा कि सिडनी टेस्ट मैच की चोट अब भी बरकरार है। मैं घर पर (भारत) दौरे से पहले काफी हद तक गेंदबाजी कर रहा था। यह (चोट) शायद ठीक नहीं हो रही था जैसा कि मैं प्रत्येक सत्र के बीच चाहता था। इसी बीच, बोलैंड ने रविवार को कप्तान पैट कमिंस के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। हेज़लवुड का मानना है कि बोलैंड उनकी कमी बखूबी पूरी करेंगे।

जॉश ने कहा कि स्कॉटी (बोलैंड) ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (दक्षिण अफ्रीका टेस्ट) पर भी अच्छी गेंदबाजी की जहां पिच सपाट थी। वहां गेंद ज्यादा स्विंग नहीं हो रही थी तो उन्हें पता है कि लंबे समय तक कसी हुई गेंदबाजी कैसे करनी है। उन्होंने कहा कि हमारे पास लांस मॉरिस भी है जो पिछले एक महीने से रिवर्स स्विंग पर काम कर रहे हैं और यहां भी कुछ सत्रों में अच्छी मेहनत की है। यह खिलाड़ी भारतीय उपमहाद्वीप में खेलने के लिये उत्साहित हैं। यह इससे पहले यहां नहीं खेले लेकिन काबिलियत जरूर रखते हैं।

स्टार्क और कैमरन ग्रीन भी दे चुके हैं झटका

हेज़लवुड से पहले वामहस्त तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं, जबकि हरफनमौला कैमरन ग्रीन भी उंगली की चोट के कारण गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पास नागपुर टेस्ट के लिये स्कॉट बोलैंड और लांस मॉरिस के ही विकल्प रह जाते हैं। नागपुर में पहले टेस्ट के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रमशः दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में भी एक-एक टेस्ट खेलेंगे। भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने के लिये यह सीरीज जीतना जरूरी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया सिर्फ एक सकारात्मक परिणाम के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच जायेगा।

कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नौ से 13 फरवरी तक नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच सुबह 9.30 बजे शुरू होगा। भारतीय टीम ने अपने आखिरी पांच टेस्ट मैचों में से चार मैचों में जीत दर्ज की है तो एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने पांच में से चार मैचों में जीत दर्ज की है तो एक मैच ड्रॉ रहा था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आखिरी पांच टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने दो में जीत दर्ज की है तो ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ एक मैच में ही जीत हासिल हुई। वहीं दोनों टीमों के बीच खेले गए दो मैच ड्रॉ रहे थे।

रोहित के साथ राहुल कर सकते हैं पारी की शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विस्फोटक ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा अपने साथी बल्लेबाज केएल राहुल के साथ टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने उतर सकते हैं। भारत की धरती पर रोहित शर्मा बेहद खतरनाक साबित होते हैं। ऐसे में वह पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने का भी दम रखते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नंबर-3 पर चेतेश्वर पुजारा को उतारा जाएगा। वहीं नंबर-4 पर रन मशीन विराट कोहली उतरेंगे। नंबर-5 पर इनफॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल को उतारा जा सकता है। गिल इन दिनों वनडे और टी20 क्रिकेट में जमकर रनों की बरसात कर रहे हैं। ऐसे में उनका पहले टेस्ट मैच में नंबर-5 पर खेलना तय है। नंबर-6 पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं, जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टीम इंडिया को मजबूती देंगे। नंबर 7 पर स्पेशलिस्ट विकेटकीपर केएस भरत या इशान किशन के खेलने की संभावना है।

जानिए भारतीय टीम…

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और इशान किशन (विकेट कीपर)

(वार्ता/डेस्क-इनपुट गूगल)

Sports

क्रिकेट की दुनिया के लिए दुखद खबर, इंग्लैंड के स्पिनर जोश बेकर का निधन

20 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, मौत के कारण का अब तक कोई पता नहीं लंदन। इंग्लैंड के वॉर्सेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलने वाले स्पिनर जोश बेकर का निधन हो गया है। वह 20 वर्ष के थे। वॉर्सेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर बेकर के निधन की […]

Read More
Sports

कुछ फ़्लॉप खिलाड़ियों के साथ विश्वकप फ़तह करने जा रही है टीम इंडिया

नहीं चल रहा है सूर्या, हार्दिक, यशस्वी और रवींद्र का बल्ला गेंद से केवल जसप्रीत बुमराह की चल रही है गेंदबाज़ी, स्पिन विभाग मज़बूत अक्षर, जडेजा, कुलदीप के साथ युजवेंद्र हैं दुनिया के टॉप स्पिनर नया लुक संवाददाता नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर होने की कगार पर पहुँच चुकी मुम्बई इंडियंस (MI) […]

Read More
Sports

भारत की बेहतरीन गेंदबाजी, बांग्लादेश को 45 रनों से करारी शिकस्त

सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय महिला टीम ने किया बड़ा कारनामा भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर बनाया 145 रन सिलहट। यास्तिका भाटिया, शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार पारियों और उसके बाद रेणुका सिंह और पूजा वस्त्रकर की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने रविवार […]

Read More