गांव वालो को टीकाकरण के लिए CMO ने किया तैयार

अभिषेक उपाध्याय


जौनपुर। सोंधी विकासखंड के कई गांव मे गलतफहमी के कारण वहाँ के लोगो ने टीका लगवाने से साफ मना कर दिया, स्वास्थ्य की टीम द्वारा कई बार प्रयास के बावजूद भी कोई नतीजा नही निकला। फिर CMO स्वयं ग्रामीणों को समझाने पहुंचे। घंटों सवाल-जवाब के बाद स्वास्थ्य टीम आखिरकार टीकाकरण से छूटे 13 बच्चों को मौके पर ही टीका से प्रतिरक्षित करने में सफल रही। शेष बच्चों के गांव से बाहर होने के कारण परिजनों ने वापस आते ही टीका लगवा लेने का आश्वाशन दिया। टीकाकरण से वंचित इन परिवारों की सूची यूनीसेफ के ब्लाक मोबलाइजेशन समन्वयक (BMC) अवधेश कुमार तिवारी और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (MOIC) डॉ रमेश चंद्रा ने मिलकर तैयार की थी।

CMO डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि नियमित टीकाकरण से किन्ही कारणों से वंचित पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए नौ से 20 जनवरी तक विशेष टीकाकरण अभियान चल रहा है। इस बीच सूचना मिली की मजदीहा, कौड़िया, सोंगर, कयार, खेतासराय, भुरकुरहा आदि गांवों में कुछ परिवार परिवार टीका लगवाने से मना कर रहे हैं। गांव में सिर्फ एक बच्चे को टीका लगने की सूचना मिलते ही मैं अपनी टीम के साथ शुक्रवार को मजडीहा गांव पहुंची। हमने इनकार करने वाले बच्चों के परिजनों से मुलाकात की। गांव की मस्जिद के मौलाना/मौलवी नौशाद अहमद के सहयोग से गांव में टीकाकरण सत्र लगवाया। इस प्रयास में डीएमसी गुरदीप कौर, BMC और एमओआईसी समेत गांव के अजय कुमार सिंह, राम मिलन यादव, हौसला राय, अर्चना प्रजापति, उर्मिला देवी आदि विशेष प्रयास रहा। परिवार वालों की सहमति के बाद 13 बच्चों का मौके पर ही टीकाकरण हो गया। शेष पांच बच्चे ननिहाल गए थे जिससे उनका टीकाकरण नहीं हो पाया। उनके परिजनों ने वापस आने पर टीकाकरण करवाने का आश्वासन दिया।

खत्म हुआ डर: मजडीहा के मोहम्मद आमिर (32) तथा मोहम्मद सैफ (22) ने बताया कि दूसरे लोगों से कुछ सुन रखा था जिससे उन्हें तथा उनके परिवार को टीकाकरण करवाने से डर लग रहा था। स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने समझाया कि कोई दिक्कत नहीं होगी। कोई समस्या आती भी है तो वे मदद करेंगे। इसके चलते मोहम्मद आमिर ने अपने दोनों बच्चों तथा सैफ ने अपने परिवार के चार बच्चों को टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि टीका लगवाने से किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। वहीं अब्दुल हलीम (34) तबीयत ठीक नहीं होने से टीकाकरण नहीं करवाने की बात कह रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों को टीका लगवा लिया। इस समय बच्चों को कोई दिक्कत नहीं है।

 

Loksabha Ran Uttar Pradesh

कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी : नरेन्द्र

प्रधानमंत्री मोदी ने आगरा में विशाल जनसभा को किया संबोधित बोले मोदी – कांग्रेस आये दिन बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करती है सपा कर रही है यादवों और पिछड़ों के साथ विश्वासघात : मोदी ओबीसी का हक छीनकर अपने वोटबैंक को देना चाहता है इंडी गठबंधन : मोदी शहजादे की एक्स-रे मशीन बहन-बेटियों के […]

Read More
Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More