DM के निरीक्षण में मिली खामियां, सचिव निलंबित

उमेश तिवारी


महराजगंज। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा सिसवां क्षेत्र के परफॉर्मेंस ग्रांट योजना के तहत ग्राम पंचायत हरखपुरा और हरपुर पकड़ी का वृहद स्थलीय निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कार्य मे लापरवाही हेतु ADPRO नित्यानंद व लेखपाल हरखपुरा को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि और सेक्रेटरी आर. बी. नायक को निलबिंत करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने सबसे पहले हरखपुरा में नवनिर्मित पंचायत भवन में परफॉर्मेंस ग्रांट योजना के तहत स्वीकृत और संचालित कार्यों की समीक्षा की। सेक्रेटरी द्वारा बताया गया कि 73 कार्य स्वीकृत थे, जिनमें 12 कार्यों में टेंडर नहीं हुआ है जबकि दो कार्य अलग-अलग कारणों से निरस्त कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा निरस्त कार्यों के स्थान पर वैकल्पिक प्रस्ताव के संबंध में पूछे जाने पर सेक्रेटरी द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। जिलाधिकारी  ने सभी कार्यों के अब तक टेंडर न होने पर नाराजगी व्यक्त की और तत्काल सभी कार्यों के टेंडर कराने का निर्देश दिया।

इसके उपरांत उन्होंने गांव में परफॉर्मेंस ग्रांट के तहत निर्मित रोड व नाली का निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था सत्यनारायण कंस्ट्रक्शन द्वारा टेंडर के उपरांत भी अमृत सरोवर के सुंदरीकरण का कार्य न शुरू करने व सीसी सड़क की गुणवत्ता मानक के अनुसार न होने पर जिलाधिकारी द्वारा उक्त संस्था को ब्लैकलिस्ट करने का निर्देश दिया। उन्होंने DPRO को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जिन संस्थाओं द्वारा भी टेंडर के उपरांत कार्य नहीं किया जा रहे। उन्हें ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही शुरू करें। उन्होंने गाँव से जल निकासी हेतु निर्मित नाले के औचित्य की जांच हेतु एक्सईएन जल निगम व एई पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया। उन्होंने DPRO को निर्देश दिया कि नाले का औचित्य नहीं होने पर रिकवरी की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

इसके बाद जिलाधिकारी ने हरपुर पकड़ी का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले खेल स्टेडियम और प्राथमिक विद्यालय को देखा। विद्यालय में ही उन्होंने परफॉर्मेंस ग्रांट योजना के तहत कार्यों की समीक्षा की। सेक्रेटरी द्वारा बताया गया कि योजना के तहत कुल 89 कार्य स्वीकृत हैं, जिनमे 38 का टेंडर किया जा चुका है। जबकि 41 टेंडर अभिलेख पूर्ण न होने के कारण जिलास्तरीय टेंडर अनुमोदन समिति द्वारा निरस्त कर दिया गया। इस पर जिलाधिकारी ने एक्सईएन जल निगम को निर्देश दिया कि टेंडर निरस्त करने से पूर्व सम्बंधित संस्था को नोटिस जारी कर अभिलेख प्रस्तुत करने का अवसर दें।

जिलाधिकारी द्वारा हरपुर पकड़ी में मनरेगा के तहत निर्मित नाले का निरीक्षण किया और नाले के गहराई की जांच करायी। नाले की गहराई कार्ययोजना में उल्लिखित गहराई से कम पायी गयी। उन्होंने एक्सईएन जल निगम व एई पीडब्ल्यूडी को कार्य की जांच करने का निर्देश दिया और पीओ मनरेगा को निर्देशित किया कि अगर जाँच में अनियमितता पायी जाती है। तो सेक्रेटरी समेत जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज करायें।

जिलाधिकारी ने दोनों ग्राम पंचायतों में परफॉर्मेंस ग्रांट के तहत निर्मित सड़क व नाली की गुणवत्ता की जांच एक्सईएन जल निगम व एई पीडब्ल्यूडी को करने का निर्देश दिया। सिसवा ब्लॉक पर परफॉर्मेंस ग्रांट व अन्य विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि DPRO परफॉर्मेंस ग्रांट के तहत हो रहे कार्यों का गहन निरीक्षण करें और अनियमितता मिलने पर कठोर कार्यवाही करें। मनरेगा कार्यों के संबंध में उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि कार्यों का औचक सत्यापन करने के उपरांत ही भुगतान करें और सुनिश्चित करें कि कार्यों की गुणवत्ता उत्तम हो।

 

जिलाधिकारी ने परफॉर्मेंस ग्रांट ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने ग्राम पंचायतों में हो रहे कार्यों की बिंदुवार नियमित समीक्षा करें ताकि योजना की सफलता को सुनिश्चित किया जा सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी  ने स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और जरूरी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। निरीक्षण के दौरान DPRO यावर अब्बास, एक्सईएन जल निगम आसिफ हुसैन, बीडीओ निचलौल चंद्रशेखर कुशवाहा, जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार, डीएसटीओ अजय श्रीवास्तव सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More
Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More