नए साल के चौथे दिन भी एक युवक की हत्या

माथे पर और पीछे हिस्से था चोट का निशान

गोमतीनगर विस्तार में एस एस बी अपार्टमेंट के सामने मिला शव, शिनाख्त नहीं


ए अहमद सौदागर


लखनऊ। राजधानी लखनऊ में हत्या किए जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। साल के पहले दिन और दूसरे दिन हुई दो हत्याओं का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि अब गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र एक युवक (25) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक का खून से लथपथ शव बुधवार को एस एस बी अपार्टमेंट के सामने पड़ा मिला। युवक के माथे पर और पीछे के हिस्से में चोट के निशान थे।

ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की किसी भारी वस्तु से वारकर मौत की नींद सुलाने के बाद कातिल मौके से भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल की तो मृतक के हाथ पर अनिल कुमार यादव गूदा हुआ था। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवक आसपास के किसी कालोनी या फिर गांव का रहने वाला था। युवक की पहचान नहीं हो सकी है।

,,, पूरे घटनाक्रम पर एक नजर,,,

गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र के एस एस बी अपार्टमेंट के सामने बुधवार करीब 11 बजे एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने की सूचना से सनसनी फ़ैल गई। यहां एस एस बी अपार्टमेंट से कुछ दूरी पर स्थित झाड़ियों में युवक का शव पड़ा था। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी के मुताबिक पड़ताल के दौरान मृतक के हाथ पर देखा गया तो अनिल कुमार यादव गूदा हुआ था।

पुलिस फोरेंसिक की टीम व डॉग स्क्वायड के साथ गहनता से जांच पड़ताल की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। वहीं जांच में जुटे एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि आशंका है कि हत्या करने के बाद शव यहां फेंका गया है। बताया जा रहा है कि युवक के माथे और पिछले हिस्से में चोट के निशान हैं। पुलिस हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। मौत का पुख्ता कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट होगा।

Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More
Central UP

EXCLUSIE CRIME NEWS: साल-दर-साल कमजोर हो रही थी मुख्तार की फायर पॉवर, कुछ इस तरह गई मुख्तारी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद भले ही कुछ बातें संबंधित विभाग की फाइलों में गोते लगा रही हों, लेकिन कड़वा सच यह है कि अपराध का इतिहास अनगिनत रहा। मुख्तार अंसारी के राजनीतिक और आर्थिक साम्राज्य के साथ उसके गैंग की फायर पावर कई सालों […]

Read More