CDO ने की उप्र राज्य आजीविका मिशन की साप्ताहिक समीक्षा बैठक

नन्हें खांन


देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में उप्र राज्य आजीविका मिशन के साप्ताहिक समीक्षा बैठक गुगल मीट के माध्यम से की गई। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी, लार, बनकटा, बरहज, भटनी तथा देसही देवरिया अनुपस्थित थे जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसी तरह  चन्द्रावती यादव स०वि०अ० (म०), तरकुलवा  शिव कुमार देवी स०वि०अ० (म०), भाटपाररानी,  विन्देश मिश्रा, अभिषेक राय BMM- मटपाररानी,  सोनी भगत BMM विकास खण्ड-तरकुलवा ज्योति बर्नवाल BMM देवरिया सदर योगेन्द्र गौतम बी०बी०एम० देसही देवरिया, राजेन्द्र कुमार BMM भटनी अनुपस्थित पाये गये जिनका माह दिसम्बर, 2022 का वेतन/मानदेय अवरूद्ध किए जाने हेतु उपायुक्त स्वतः रोजगार, देवरिया को निर्देशित किया गया।

उक्त आयोजित बैठक में मिशन के अन्तर्गत प्रमुख इंडीकेटर यथा समूह गठन, ग्राम संगठन गठन, संकुल संगठन गठन, बचत खाता, M.A.S.R.A.F. CCL, BC सखी, THR, विद्युत सखी, आडिट की विशेष समीक्षा की गयी। स्वयं सहायता समूहों के गठन में 50 प्रतिशत से कम प्रगति वाले विकास खण्ड, देवरिया सदर, भलुअनी, बैतालपुर, गौरीबाजार, लार, पथरदेवा एवं बरहज के समस्त ब्लाक मिशन प्रबंधक का माह दिसम्बर, 2022 का मानदेय अवरूद्ध करने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम संगठन गठन में 50 प्रतिशत से कम प्रगति विकास खण्ड-भाटपाररानी, गौरीबाजार, देवरिया सदर, बनकटा, पथरदेवा, भलुअनी, भागलपुर, रूद्रपुर, बैतालपुर रामपुरकारखाना एवं बरहज के समस्त ब्लाक मिशन प्रबंधक का माह दिसम्बर,2022 का मानदेय अवरूद्ध करने हेतु निर्देशित किया गया।

मुस्लिम पति ने आदिवासी पत्नी को 12 टुकड़ों में काट कर फेंका, पति समेत रिश्तेदार हिरासत में,

संकुल संगठन गठन की समीक्षा में 75 प्रतिशत से कम प्रगति विकास खण्ड-पथरदेवा, लार, रामपुरकारखाना एवं तरकुलवा, बरहज के समस्त ब्लाक मिशन प्रबंधक का माह दिसम्बर, 2022 का मानदेय अवरुद्ध करने हेतु निर्देशित किया गया। रिवाल्विंग फण्ड की समीक्षा में समस्त विकास खण्डों का गैप पाया गया जिसके लिए समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि  18 दिसंबर 2022 को कार्यालय खोलकर गैप वाले रिवाल्विंग फण्ड वाले पत्रावलियों को तैयार कर उपायुक्त स्वतः रोजगार कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। सी०सी०एल० की समीक्षा में खराब प्रगति के लिए विकास खण्ड – बैतालपुर के BMM श्रीप्रकाश विश्वकर्मा,  रिंकी सिंह, विकास खण्ड-पथरदेवा के गजेन्द्र यादव, कमल कुशवाहा विकास खण्ड- लार के चन्दन राम, पंकज कुमार सिंह विकास खण्ड-लार, आदि को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर सी०सी०एल० के आवंटित वार्षिक लक्ष्यों की प्राप्ति करने हेतु निर्देशित किया गया।

बताते चलें कि BC सखी की समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण में सर्वाधिक अवशेष विकास खण्ड, पथरदेवा, रूद्रपुर, सलेमपुर, गौरीबाजार, देवरिया सदर, भलुअनी एवं बैतालपुर के खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि 20 दिसम्बर, 2022 तक अपने विकास खण्ड से संबंधित BC सखी को आरसेटी कार्यालय भेजकर पंजीकरण करवायें। THR की समीक्षा में विकास खण्ड-गौरीबाजार के BMM  कंचनलता त्रिपाठी को निर्देशित किया गया कि 19-20 दिसंबर 2022 को अपने विकास खण्ड के ए०ओ० की सदस्यों को विकास खण्ड देवरिया सदर के संचालित प्लांट में ले जाकर प्रशिक्षण सम्पन्न करायें एवं अर्थिंग का कार्य भी 19 दिसंबर 2022 तक पूर्ण करायें। विकास खण्ड-भागलपुर के ब्लाक मिशन प्रबंधक आनन्द भैरव को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर THR के समस्त लम्बित कार्यों को पूर्ण कर संचालन का कार्य प्रारम्भ करें। विद्युत सखी की समीक्षा में खराब प्रगति वाले विकास खण्ड-भलुअनी, देवरिया सदर, गौरीबाजार, रूद्रपुर, सलेमपुर, भाटपाररानी के खण्ड विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण प्रेषित करने हेतु उपायुक्त, स्वतः रोजगार, देवरिया को निर्देशित किया गया।

Purvanchal

बदला मिजाज: अरे ये कैसा जुनून हर रिश्ते का खून, टूटते संयम के साथ टूट रहा भरोसा भी

राजधानी लखनऊ और देवरिया जिले में हुई घटना से फिर दहला दिल नन्हे खान देवरिया। महत्वाकांक्षा अब रिश्तों पर भारी है। बदलते परिवेश में संयुक्त परिवार की अवधारणा खत्म होने के साथ ही आपसी विश्वास भी दरकता जा रहा है। लालच, तनाव, आपसी खींचतान, नफ़रत, शक या फिर वजह कुछ और हो, लेकिन कड़वा सच […]

Read More
Purvanchal

डीएम ने स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

  मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ अधिक से अधिक मतदान करने का किया आवाहन देवरिया 06 मई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने सदर तहसील में जिला प्रशासन […]

Read More
Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More