नातिन नव्या से बोली जया बच्चन-अगर तुम्हें शादी के बिना भी बच्चा हो जाता है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं होगी

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन पिछले कई दिनों से विवादों में बनी थी। बता दें कि, उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमे वो पैपराजी पर गुस्सा दिखाती नजर आ रही थी। अभिनेत्री जया बच्चन अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के लिए कुछ ऐसा कह दिया जिसकी चर्चा हो रही है। दरअसल बात यह है कि 74 साल की जया बच्चन नव्या नवेली नंदा की पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या के शो में वो रिलेशनशिप को लेकर बात कर रही थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि, किसी भी रिश्ते में शारीरिक आकर्षण मायने रखता है।

जया बच्चन ने कहा कि ये बात कई लोगों को आपत्तिजनक लग सकती है। लेकिन फिजिकल आकर्षक और कंपैटिबिलिटी बहुत जरूरी है। जया बच्चन ने कहा कि, अपने समय में हम नहीं कर सकते थे लेकिन आज की जनरेशन करती है और उन्हें क्यों नहीं करना चाहिए। यह लंबे समय तक चलने वाले रिश्ते के लिए जिम्मेदार होता है। अगर शारीरिक संबंध नहीं होती तो रिश्ता लंबे समय तक नहीं चलता। आप सिर्फ प्यार, ताजी हवा और एडजेस्टमेंट पर नहीं रह सकते। उनके अनुसार यह बहुत जरूरी है।

अभिनेत्री जया बच्चन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, आज के रिश्ते में इमोशन और रोमांस की कमी मुझे लगता है कि, आपको अपनी बेस्ट फ्रेंड से शादी करनी चाहिए। आपका एक अच्छा दोस्त होना चाहिए, जिससे आप डिस्कस कर सके और कह सके कि, शायद मैं आपके साथ एक बच्चा पैदा करना चाहूंगी। क्योंकि मैं आपको पसंद करती हूं। मुझे लगता है आप अच्छे हैं, तो चलो शादी कर लेते हैं। जया बच्चन ने कहा कि, अगर तुम्हें भी शादी के बिना भी बचा हो जाता है, तो भी मुझे कोई दिक्कत नहीं होगी। अभिनेत्री ने यह बातें नव्या नवेली नंदा की पाडकास्ट शो में ये बातें कही है। इसके अलावा इससे पहले भी जया बच्चन ने कई बड़ी बातें कही है। (BNE)

Entertainment

पुण्यतिथि पर विशेषः … कभी डॉक्टर बनना चाहती थीं नर्गिस

अपने संजीदा अभिनय के बूते हर मुकाम किया हासिल राज्यसभा सांसद तक बनी नर्गिस, लेकिन तीन मई को हुईं दुनिया से रुखसत मुंबई। नरगिस को अपने सिने करियर में मान-सम्मान बहुत मिला। उन्हें राज्यसभा सदस्य भी बनाया गया। अपने संजीदा अभिनय से सिनेप्रेमियों को भावविभोर करने वाली नरगिस तीन मई 1981 को सदा के लिये […]

Read More
Entertainment

111 साल पहले तीन मई 1913 को प्रदर्शित हुई थी पहली भारतीय फिल्म राजा हरिश्चंद्र

लंदन, कोलंबो और रंगून में भी दिखाई गई थी भारत की यह पहली फिल्म तब से आज तक भारतीय सिनेमा जगत ने कर डाली बड़ी तरक्की मुंबई। भारतीय सिनेमा जगत की पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र तीन मई 1913 को को प्रदर्शित हुयी थी। फिल्म राजा हरिश्चंद्र का निर्माण दादा साहब फाल्के मूल नाम धुंडिराज […]

Read More
Entertainment

गाना हुआ लॉन्चः ‘पापा कहते हैं 2.0’ में देखिए आमिर का क्रिएशन और उदित की जादुई आवाज

आमिर खान ने लांच किया फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान ने राजकुमार राव की फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आंखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 रिलीज किया है। ‘श्रीकांत- आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ का […]

Read More