Elon Musk को बड़ा झटका, General Motors ने Twitter पर अपने विज्ञापनों को किया सस्पेंड

नया लुक ब्यूरो

टेस्ला कंपनी के सीईओ (Tesla) एलन मस्क (Elon Musk) अब माइक्रो ब्लॉगिगं वेबसाइट Twitter के भी मालिक बन गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर की कमान अपने हाथों में ले ली। Twitter की कमान उनके हाथ में आने के बाद जनरल मोटर्स ( General Motors) ने बड़ा कदम उठाते हुए ट्विटर पर अपने विज्ञापनों को अस्थाई रूप से सस्पेंड कर दिया है। अमेरिकी मीडिया ने ये जानकारी दी है। टेस्ला की सहयोगी डेट्रॉइट ऑटोमेकर ने शुक्रवार को कहा कि यह ट्विटर के साथ बात कर रहा है कि मंच कैसे बदलेगा। जनरल मोटर्स ने कहा कि जब तक के लिए Twitter पर अस्थायी रूप से विज्ञापनों को बंद करने का फैसला किया गया है। जनरल मोटर्स (GM) के प्रवक्ता डेविड बरनास ने कहा कि हम नए स्वामित्व के तहत मंच (ट्विटर) को समझने कोशिश कर रहे हैं।

हम कंपनी के महत्वपूर्ण बदलाव और उसके नए नियमों को समझने तक अस्थायी रूप से अपने भुगतान किए गए विज्ञापन को रोक रहे हैं। डेविड बरनास ने कहा कि ट्विटर पर हमारी कस्टमर केयर से बातचीत जारी रहेगी। आपको बता दें कि ट्विटर की कमान संभालते ही शुक्रवार को एलन मस्क ने कंपनी के CEO पराग अग्रवाल और विजया गाड्डे समेत कंपनी के चार शीर्ष अधिकारियों को हटा दिया था। एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर खर्च करके ट्विटर को खरीदा है। डील के बाद से ही एलन मस्क ने ट्विटर में बदलाव शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वह ट्विटर को ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं जहां लोग बिना हिंसा और नफरते के एक-दूसरे से अपनी बातें कह सकें।

डोनाल्ड ट्रंप और कंगना राणावत जैसे लाखों बंद ट्वीटर अकाउंट चालू होंगे या नहीं

डील फाइनल होते ही एलन मस्क ने ट्वीट करके संदेश दिया कि ‘चिड़िया अब आजाद हो गई’ है। एलन मस्क के हाथों में ट्विटर की कमान आने के बाद उन लोगों को एक उम्मीद जगी है जिनके ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिए गए थे। इनमें, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद, डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगे थे कि वह जानबूझकर गलत और उकसाने वाले ट्वीट कर रहे है। इसी वजह से उनके अकाउंट को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया था। अब एलन मस्क ने खुद ही जवाब दिया है कि ऐसे ट्विटर अकाउंट्स का क्या किया जाएगा।

कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल लेगी फैसला

एलन मस्क ने एक ट्वीट करके बताया है कि ट्विटर में कॉन्टेंट मॉडरेशन काउंसिल का गठन किया जाएगा। यही काउंसिल लोगों के ट्वीट और उनके कॉन्टेंट के बारे में फैसला करेगी। एलन मस्क ने कहा है कि जो खाते बंद हैं उनकी समीक्षा भी यही काउंसिल करेगी। इस समीक्षा के बाद ही फैसला लिया जाएगा कि बंद किए गए खातों को दोबारा चालू किया जाएगा या नहीं। उन्होंने साफ कहा है कि ट्विटर में अब कई बदलाव देखने को मिलेंगे।

कान्ये वेस्ट का अकाउंट चालू होने पर उठे सवाल

एलन मस्क ने साफ लिखा कि काउंसिल की समीक्षा के बाद ही कोई खाता चालू किया जाएगा। इस पर एक यूजर ने पूछ लिया कि अगर ऐसा है तो कान्ये वेस्ट का ट्विटर अकाउंट फिर से कैसे चालू हो गया। इस पर एलन मस्क ने जवाब दिया, ‘वह अकाउंट ट्विटर के अधिग्रहण से पहले ही चालू कर दिया गया था। इस बारे में उन्होंने न तो मुझसे कोई सलाह ली और न ही कोई जानकारी दी।’

International

दुनिया की तीन बड़ी घटनाएं, जिसमें करीब 68 लोग हुए हैं हताहत

ब्राजील में 29, किर्गीस्तान में 31 तो सीरिया के आठ लोग हैं शामिल पूरी दुनिया में इन दिनों कुछ न कुछ बड़ी घटनाएं हो रही हैं। इसी क्रम में तीन देशों में एक-एक बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में करीब 68 लोगों के हताहत होने की खबर मिली है। ब्राज़ील में तूफ़ान से 29 […]

Read More
International

श्रीलंका में पूर्वी प्रांत के जरूरतमंद परिवारों की मदद

नई दिल्ली। श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा द्वीप देश के पूर्वी प्रांत के दौरे पर हैं, जहां वह जमीनी स्तर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जान रहे हैं और अलग-अलग स्थानों का दौरा करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन वितरित कर रहे हैं। झा गुरुवार को […]

Read More
International

भारत ने फिजी को सौंपी 1 करोड़ रुपये की चिकित्सा आपूर्ति

सुवा। भारत ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के अपने प्रमुख साझेदारों में से एक फिजी के स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग किया है। फिजी की राजधानी सुवा में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय उच्चायुक्त पी. एस. कार्तिगेयन ने फिजी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रातू एटोनियो लालबालावु को कई महत्वपूर्ण दवाओं वाली एक चिकित्सा खेप सौंपी। […]

Read More