व्यापार मंडल ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।

  • पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद –
    “जिसकी उंगली पर स्याही, वही देश का सच्चा सिपाही “

–विजय श्रीवास्तव —
लखनऊ। रविवार को उतरेठिया व्यापार मंडल संबंध अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से “मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, उक्त कार्यक्रम के तहत गाजा बाजा बैनर के साथ एक पद यात्रा उतरेठिया बाजार पीजीआई रोड में निकाली गई जिसमें व्यापारियों सहित समस्त क्षेत्र वासियों को यह संदेश दिया गया की 20 मई को राष्ट्रहित में शत प्रतिशत मतदान करें l मतदान अधिकार भी कर्तव्य भी ,
सैकड़ो व्यापारियों ने पूरे बाजार में स्टिकर लगाकर यह संदेश दिया और सभी से बोला ” पहले मतदान, फिर जलपान” एवं “जिसकी उंगली पर स्याही,वही देश का सच्चा सिपाही” के साथ नारे भी लगाए ।


इस पूरे कार्यक्रम में उतरेठिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना ,महिला अध्यक्ष बीनू मिश्रा संरक्षक श्री सत्येंद्र सिंह वरिष्ठ महामंत्री श्री श्याम साहू महामंत्री चंदन गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजपाल सिंह उपाध्यक्ष मेहताब, संगठन महामंत्री मोहम्मद समीर ,मीडिया प्रभारी एवं संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार विजय श्रीवास्तव , कोषाध्यक्ष विकास शर्मा ,मीडिया प्रभारी आरके मिश्रा ,व्यापारी गुड़िया, गौतम कनौजिया, गुप्ता चाट वाले तेलीबाग व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी पतंजलि यादव संगठन मंत्री आदित्य राठौर एवं बहुत सारे व्यापारीगढ़ एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।

(240) WhatsApp

रैली के अंत मे व्यापार मंडल कार्यालय पर अध्यक्ष ललित सक्सेना सहित सभी वक्ताओं नेअपने संबोधन में सभी जनमानस से अपील किया कि मई का महीना है धूप व लू विकराल रूप ले लिया है परन्तु आप सभी शुबह ही विना जलपान किये ठंढे मौसम मे घर परिवार व मुहल्ले के मतदाताओं को साथ लेकर मतदान करें मतदान के बाद ही लौटकर जलपान करें , शाम को भी मतदान करके मतदान प्रतिशत बढ़ायें । जिससे लखनऊ शहर जो प्रदेश की राजधानी है यहां से भारी प्रतिशत मतदान का संदेश देश व प्रदेश मे जा सके । जानकारों ने बताया शाम 5बजे तक जो मतदाता मतदान कैंपस के लाईन मे लग जायेंगे उनका मतदान करवाना प्रशासन की जिम्मेदारी है । चाहे देर रात्रि ही क्यों न हो जाए ।

Uncategorized Uttar Pradesh

कैदी की मौत के मामले में डीएम को किया गुमराह

  झांसी जेल में 48 घंटे के दौरान हुई दो बंदियों की मौत जिला प्रशासन के मासिक निरीक्षण के दौरान हुई घटना अवैध वसूली और उत्पीड़न से आजिज बंदी और उनके परिजन   लखनऊ/झांसी। तू डाल डाल तो मैं पात पात… यह कहावत झांसी जेल प्रशासन के अधिकारियों पर एकदम चरितार्थ होती है। जेल अधिकारियों […]

Read More
Uttar Pradesh

गांधी जयंती के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री और जनपद प्रभारी मंत्री ने चलाया स्वच्छता अभियान

  महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया उमेश चन्द्र त्रिपाठी महराजगंज!महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मा केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी और जिले के प्रभारी मंत्री राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर मिश्रा “दयालु जी” ने जिला परिषद मार्केट परिसर में बापू की प्रतिमा पर पुष्प […]

Read More
Uttar Pradesh

जाली नोटों से झींगा खरीदना जालसाज को पड़ा भारी, व्यापारी की सूझबूझ से दबोचा गया जाली नोटों का धंधेबाज

जालसाज के पास से भारी मात्रा में बरामद हुए 500 और 1000 के पुराने भारतीय नोट उमेश चन्द्र त्रिपाठी ठूठीबारी महराजगंज! जनपद के ठूठीबारी के मुख्य कस्बे के मंडी में दुकानदार की सतर्कता से एक जालसाज को जाली नोट के साथ पकड़ा गया। ठूठीबारी निवासी मथुरा सहानी की सूखी मछली की दुकान पर जालसाज व्यक्ति […]

Read More