सर्दी में दालचीनी के सेवन से दस बीमारियां होंगी दूर, देखिए लिस्ट

किचन में मौजूद दालचीनी एक ऐसा उपयोगी मसाला है जो हमारे खाने का स्वाद बढ़ाता है। आयुर्वेद के मुताबिक सदियों से दालचीनी का सेवन कई बीमारियों का उपचार करने में किया जाता है। खाने में दालचीनी का सेवन करने से उसका स्वाद तीखा होता है और खाने की महक अच्छी होती है। दालचीनी का इस्तेमाल खाने के साथ ही उसकी चाय और काढ़ा बनाने में भी होता है। सर्दी में दालचीनी का सेवन सेहत को बेहद फायदा पहुंचाता है। ये मसाला सर्दी में वायरल इंफेक्शन से बचाता है। इसका सेवन करने से गले की खराश और सर्दी जुकाम से राहत मिलती है। एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर दालचीनी का सेवन करने से इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग रहती है और वजन कंट्रोल होता है। बाबा राम देव के मुताबिक सर्दी में सभी लोगों को दालचीनी का सेवन जरूर करना चाहिए। दालचीनी कई रोगों का उपचार करती है। टीबी की बीमारी में इसका सेवन करना बेहद फायदेमंद होता है। दालचीनी में प्रोटीन, कार्बोहाईड्रेट,फॉस्फोरस,सोडियम,पोटॅशियम, थायामीन, रिबोफ्लेविन, निआसीन, विटामिन A और C,मौजूद होता है जो सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाता है।

दालचीनी स्वाद में तीखी और मीठी होती है इसका सेवन कई रोगों का उपचार करने में किया जाता है। आइए जानते हैं कि दालचीनी का सेवन करने से कौन सी दस बीमारियों का उपचार किया जा सकता है। दालचीनी का सेवन करने से पाचन में सुधार होता है। अपच, पेटदर्द और सीने में जलन होने पर दालचीनी का सेवन बेहद असरदार साबित होता है। आप दालचीनी, सौंठ, जीरा और इलायची को बराबर मात्रा में पीस लें और गर्म पानी के साथ उसका सेवन करें पाचन दुरूस्त रहेगा। एक चम्मच शहद में पांच ग्राम दालचीनी का चूर्ण मिक्स करके सुबह, दोपहर और शाम में खाएं ठंड में होने वाले संक्रामक बुखार से मुक्ति मिलेगी। डायबिटीज को कंट्रोल करने में दालचीनी का सेवन बेहद असरदार साबित होता है। शुगर के मरीज दालचीनी का सेवन दूध के साथ कर सकते हैं फायदा होगा। सर्दी में सिर दर्द से राहत दिलाएगा दालचीनी का पाउडर। दालचीनी के 8-10 टुकड़ों को पीसकर लेप बना लें।

इस लेप का इस्तेमाल माथे पर करें सिर दर्द से तुरंत आराम मिलेगी। सर्दी-खांसी और जुकाम से राहत पाना चाहते हैं तो दालचीनी का सेवन करें। दालचीनी का सेवन आप चाय के साथ कर सकते हैं या फिर उसका काढ़ा बनाकर कर सकते हैं। दालचीनी का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल कर सकते हैं। जिन लोगों का खराब कोलेस्ट्रॉल बड़ा हुआ है वो दालचीनी का सेवन उसका काढ़ा बनाकर कर सकते हैं। वजन को कंट्रोल करना चाहते हैं तो दालचीनी का सेवन करें। दालचीनी का सेवन उसका काढ़ा बनाकर करने से तेजी से वजन को कम किया जा सकता है। कब्ज से परेशान हैं तो दालचीनी का पानी पीएं। जी मचलना, उल्टी और दस्त को रोकने में ये पानी बेहद असरदार साबित होता है। बच्चे को फीडिंग कराती है तो दालचीनी का टुकड़ा चबाएं दूध का उत्पादन ज्यादा होगा। दिन भर में एक चम्मच दालचीनी का प्रयोग करके आप दिल के रोगों से बच सकते हैं। (BNE)

Health

व्रत करने के होते हैं क्या फायदे, सुनकर रह जाएंगे हैरान 

कुछ लोग ये सोचकर व्रत रखते हैं कि इसी बहाने उनका वजन कम हो जाएगा लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि व्रत करना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। आमतौर पर व्रत रखने का संबंध भगवान के प्रति श्रद्धा और भक्ति से जोड़ा जाता है। इनका सिर्फ धार्मिक महत्त्व ही नहीं है बल्कि […]

Read More
Health Life Style

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: सफल बनाने में जुटे भारतीय उच्चायोग, विदेशों में आयोजित हो रहे ‘योगा प्री-इवेंट’

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 में अभी 50 दिनों से अधिक समय बचा है, मगर इस मेगा इवेंट से पहले विदेशों में स्थित भारत के विभिन्न दूतावासों की ओर से ‘योगा प्री-इवेंट’ शुरू कर दिए गए हैं। इस वर्ष दुनिया भर के देश 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएंगे। इसे सफल बनाने के लिए अमेरिका, […]

Read More
Health

हीमोफीलिया एक जन्मजात आनुवंशिक बीमारी-प्रो.मनोज कुमार

विशेष संवाददाता वाराणसी। हीमोफीलिया एक जन्मजात आनुवंशिक बीमारी है। जो मूलतः लड़कों में पाया जाने वाली लाइलाज बीमारी है। जनपद के हीमोफीलिया सेन्टर में लगभग 12 सौ मरीज़ पंजीकृत हैं। जिनका ईलाज काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के हीमेटोलाजी विभाग द्वारा किया जाता है। उक्त बातें विश्व हीमोफीलिया दिवस पर  हीमेटोलाजिस्ट प्रो.डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने पहड़िया […]

Read More