धरती पुत्र मुलायम सिंह नहीं रहे,

कर्नल आदि शंकर मिश्र
कर्नल आदि शंकर मिश्र

आज तो आसमान भी खूब रोया है,
आखिर धरती पुत्र अपना जो खोया है,
मुलायम सिंह यादव आज नहीं रहे हैं,
समाजवादी बड़े नेता हमें छोड़ गये हैं।

मुलायम सिंह जी की राजनीति
सबको साथ ले चलने वाली थी,
आरम्भ से ही एक ज़मीनी नेता थे,
उनके तो हिंदू-मुस्लिम भाई भाई थे।

उनके अचानक जाने से राजनीति
में एक सूना सूनापन आ जायेगा,
शायद ही कोई ऐसा नेता होगा,
जो विरोधियों से भी मान पायेगा।

धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की शुरुआत: शिक्षक के बाद बने थे नेता

समाजवादी राजनीतिक सोच में
निश्चय ही एक शून्यता आएगी,
राममनोहर लोहिया विचारधारा में
इनकी कमी अंतिम साबित होगी।

ऐसे महान व्यक्तित्व को विनम्र
श्रद्धांजलि हम सभी आज देते हैं,
ईश्वर उन्हें अपनी शरण में ले लें,
आदित्य यह विनती हम करते हैं।

 

Litreture

नार्वे के भारतीय लेखक के दो लघु कथाओं की समीक्षा

समीक्षक: डॉ ऋषि कुमार मणि त्रिपाठी प्रेम प्रस्ताव(लघुकथा) कथाकार-सुरेश चंद्र शुक्ल’ शरद आलोक’ समीक्षक- डॉ ऋषि कमार मणि त्रिपाठी लेखक ने ओस्लो के एक चर्च मे मारिया के पति के अंतिम संस्कार के एक दृश्य का वर्णन किया है। किस प्रकार लोग शामिल हुए,फूलों के गुलदस्तों मे संदेश और श्रद्धांजलि देने वालो के नाम लिखे […]

Read More
Litreture

चार लघु कथाओं की समीक्षा

समीक्षक: डॉ ऋषिकुमार मणि त्रिपाठी लेखक सुरेश शुक्ल ‘शरद आलोक’ लघु कथा एक झलक लेखक सुरेश शुक्ल ‘शरद आलोक’ साग्न स्टूडेंट टाउन से मशहूर क्लब सेवेन शहर ओस्लो के मध्य रात ग्यारह बजे आगए। डिस्कोथेक के जीवंन्त संगीत आर्केस्ट्रा सभी नि:शुल्क प्रवेश  मदिरा पीकर अनजान लड़कियो के बांहो मे बाहें डाले रात भर नाचते। मै […]

Read More
Litreture

जल की एक बूंद

जल की एक बूंद करती है सृजन रचती है विश्व को । जल की एक बूंद बनती वंश लोचन सीप मे मोती गजमुक्ता चमकाती आनन । जल की एक बूंद करती है प्राणदान बनती चरणामृत विष्णु पदनख की सुरसरिता पालती विश्व को। जल की एक बूंद ऋषियों का अस्त्र थी नयनो की भाषा बच्चों की […]

Read More