सदर तहसील में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

कृषि मंत्री ने सुनी जन समस्याएं, दिए आवश्यक निर्देश

नन्हें खांन

देवरिया। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा द्वारा सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना गया और उसके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। इस दौरान सदर तहसील में कुल 45 मामले आये जिनमें से 7 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष अन्य को संबंधित विभागो को समयबद्धता के साथ निस्तारित किये जाने के निर्देश के साथ सौंपा गया। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है। संपूर्ण समाधान दिवस जन शिकायतों के निस्तारण का एक प्रमुख माध्यम है। संपूर्ण समाधान दिवस पर आम जनमानस अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आते हैं। जिन प्रकरणों का निराकरण प्रशासनिक हस्तक्षेप से संभव होता है।

उनका तत्काल समाधान कराने का प्रयास किया जाता है। किंतु, जिन प्रकरणों के लिए व्यापक जाँच की आवश्यकता होती है उन्हें समाधान के लिए संबंधित अधिकारी को अग्रसारित कर दिया जाता है। अधिकारियों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने भी जनसमस्याओं की सुनवाई की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिन मामलो में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त रुप में आवश्यकता हो, वे टीम बनाकर मौके पर जाये व उसका समाधान सुनिश्चित करें। उन्होने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील दिवसो, थाना दिवसों आदि स्तरों पर प्राप्त होने वाले शिकायतो/समस्याओं का समाधान समयबद्वता के साथ करें।

सदर तहसील में राजस्व विभाग के 17 मामले 9 पुलिस विभाग के 3 मामले विकास विभाग के 1 मामला समाज कल्याण विभाग का तथा शेष 15 मामले अन्य विभागो से संबंधित प्राप्त हुए। कुल 7 का समाधान हुआ। शेष 38 मामलों को निस्तारण के लिए अग्रसारित किया गया। तहसील दिवस के अवसर पर आयोजित दिव्यांग प्रमाणपत्र कैम्प में आज कुल 15 लोगों को प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा राजेश झा, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह, सी0ओ0 श्रीयश त्रिपाठी, डीपीआरओ अविनाश कुमार, डीपीआरओ कृष्णकान्त राय, बीएसए हरिश्चंद्र नाथ, तहसीलदार आनंद नायक, अधिशासी अभियंता सहित अन्य विभागो के अधिकारी गण, खण्ड विकास अधिकारी थानाध्यक्ष गण आदि उपस्थित रहें।

Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More
Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More