शासन का आदेश जेल अफसर के ठेंगे पर!

एक साल में लखनऊ जेल कैंटीन से बिका करीब 74 लाख का सामान

जेल अफसर कर रहे प्रतिमाह लाखों के वारे-न्यारे

जेल अधीक्षक के लोकायुक्त को दिए गए जवाब से हुआ खुलासा

राकेश कुमार

लखनऊ। जेल अफसरों के लिए शासन का आदेश टेेंगे पर है। इसका खुलासा लखनऊ जेल के वरिष्ठ अधीक्षक के लोकायुक्त को दिए गए जबाब से हुआ। अधीक्षक ने लोकायुक्त को दिए गए जवाब में कहा कि वर्ष-2021-2022 वित्तीय वर्ष में कैंटीन से 74 लाख 74 हजार 350 रुपए की बिक्री की गई। यह बिक्री नियमों के तहत की गई। ऐसा तब किया गया जब शासन ने जेल कैंटीन से पकी हुई वस्तुओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है। यह मामला विभागीय अफसरों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसको लेकर अटकले लगाई जा रही है कि शासन के निर्देशों के बाद भी जेल की कैंटीन का संचालन होने के साथ-साथ में पकी हृृई खानपान की वस्तुओं की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। वर्ष-2015 में गृह विभाग के तत्कालीन सचिव एसके रघुवंशी ने एक आदेश जारी कर कहा था कि प्रदेश की जेलों में तिहाड़ जेल की तर्ज पर कैंटीन में पकी हुृई वस्तुओं (समोसा, खस्ता, छोला भटूरा, छोला चावल, सब्जी, अंडा करी, ऑमलेट, पूड़ी सब्जी समेत अन्य) की बिक्री की जाएगी।

इस शासनादेश के बाद जेल अफसरों की बल्ले-बल्ले हो गई। जेल में कैंटीन के माध्यम से जेल अफसर प्रतिमाह लाखों की कमाई करने लगे। सूत्रों का कहना है कि इस सूचना शासन को मिलने के बाद वर्ष-2018 में तत्कालीन प्रमुख सचिव कारागार अरविंद कुमार ने एक शासनादेश जारी कर यह निर्देश दिया कि जेल कैंटीन में पकी हुई वस्तुओं की बिक्री को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाता है। जेल कैंटीन में बंदियों के दैनिक इस्तेमाल होने वाली वस्तुृओं (अंडरवियर, बनियान, रूमाल, पैक्ड आचार, तौलिया, चना, लईया समेत अन्य)की ही बिक्री की जाएगी। बताया गया है कि इस प्रतिबंध के बाद भी राजधानी की जिला जेले में धड़ल्ले से पकी खानपान की वस्तुओं की बिक्री कर प्रतिमाह लाखों रुपये के वारे-न्यारे किए जा रहे है। इस सच की पुष्टि जेल के वरिष्ठ अधीक्षक के लोकायुृक्त का दिए गए जवाब से की जा सकती है।

डीआईजी जेल ने कहा जांच होगी

जेल कैंटीन से बिक्री होने वाले सामान की कुल धनराशि का दस फीसद बंदी कल्याण कोष के खाते में जमा किया जाता है। इस धनराशि का उपयोग जेेल के बंदियो के हितार्थ होने वाले कार्यक्रमों में खर्च किया जाता है। जेल के वरिष्ठ अधीक्षक ने बिक्री से हुए लांभांश का कोई जिक्र ही नहीं किया गया।

डीआईजी ने कहा जांच होगी

लखनऊ परिक्षेत्र के डीआईजी जेल शैलेंद्र मैत्रेय ने कैंटीन में पकी हुई वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगे होने की बात तो स्वीकार की लेकिन इसके अलावा और कुछ भी बताने से यह कहकर इनकार कर दिया कि पहले इसकी जांच की जाएगी।

Central UP Raj Dharm UP

मंत्री हलकान, प्रशासन परेशान, दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या

जेलों में बंदियों की आत्महत्याओं पर एक्शन में जेलमंत्री! प्रमुख सचिव और डीजी जेल को घटनाएं रोकने के दिए निर्देश दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों के आत्महत्याओं की घटना को जेलमंत्री ने गंभीरता से लिया है। जेलमंत्री ने विभाग के आला […]

Read More
Raj Dharm UP

बैंकॉक से DEPORT स्क्रैप माफिया खेलने लगा खेल, अब इस कदम से मचा हड़कंप

खबर मिलते ही जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, हाई सुरक्षा बैरक में रखा गया काना  रवि काना और काजल को पुलिस रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ रवि – सुंदर भाटी गिरोह के बीच चल दुश्मनी की बात आई सामने, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस  ए अहमद सौदागर लखनऊ । सूबे की जेलों में हाई सुरक्षा […]

Read More
Raj Dharm UP

योगी की हनक से पस्त हुआ एक और माफिया का गढ़, इस बार स्क्रैप माफिया को चटाया धूल

लक्ष्मी सिंह ने जाते ही उसके अवैध साम्राज्य को बनाया निशाना नोएडा के स्क्रैप माफिया रवि काना की साइड स्टोरी, जानें कैसे बना वो स्क्रैप किंग नोएडा से नया लुक के प्रमुख संवाददाता विनय सिंह की रिपोर्ट वो सत्ता के साथ झंडा बदलने में माहिर है। शातिर इतना कि पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी NCR […]

Read More